31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

800 रुपए बढ़ाकर मात्र 200 रुपए घटाएं… गैस की कीमतों को लेकर सीएम बघेल ने पीएम मोदी को कोसा, कही ये बात

Bhupesh Baghel On LPJ Price : .केंद्र की मोदी सरकार द्वारा रसोई गैस की कीमत दो सौ रुपए कम कम करने पर मुख्यमंत्री बघेल ने सियासी निशाना साधा है।

2 min read
Google source verification
800 रुपए बढ़ाकर मात्र 200 रुपए घटाएं... गैस की कीमतों को लेकर सीएम बघेल ने पीएम मोदी को कोसा, कही ये बात

800 रुपए बढ़ाकर मात्र 200 रुपए घटाएं... गैस की कीमतों को लेकर सीएम बघेल ने पीएम मोदी को कोसा, कही ये बात

रायपुर.केंद्र की मोदी सरकार द्वारा रसोई गैस की कीमत दो सौ रुपए कम कम करने पर मुख्यमंत्री बघेल ने सियासी निशाना साधा है। उन्होंने कहा, जो बढ़ा रहा है, वही घटा रहा है। पहले 400 रुपए का सिलेंडर 1200 रुपए किया, फिर घटा मात्र दो सौ रुपए कम किया। यह व्यापारी जैसी बात है, यह ठगने वाला काम है।

यह भी पढें : शहर को स्मार्ट बनाने करोड़ों फूंके, अब कबाड़ हो रहे ई-टॉयलेट, ट्रैक पर साइकिल भी नहीं दौड़ी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए रसोई गैस की कीमत अचानक 200 रुपए कम हो गई। हिमाचल के उपचुनाव में, एक लोकसभा और तीन विधानसभा हारे तो डीजल का भाव गिरा था। भाजपा से एक बात पूछनी है। रेट बढ़ता है, तब कहते हैं यह बाजार से जुड़ा हुआ है, फिर यह गिराने वाला काम कौन करता है ? जब दाम गिरता है, तब भाजपाई अपनी मोदी सरकार की वाहवाही करने में लग जाते हैं।

यह भी पढें : सड़क हादसे में बीजेपी नेता की दर्दनाक मौत, कार सवार दो लोगों को आई चोट, पार्टी में शोक की लहर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को राजधानी रायपुर स्थित सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय भोजली महोत्सव-2023 में शामिल हुए। उन्होंने इस आयोजन के लिए गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति को बधाई दी और सांस्कृतिक परम्पराओं को सहेजने की दिशा में इसे सराहनीय कदम बताया।

यह भी पढें : CG Election 2023 : भाग्य को नहीं कोस पाएंगे भाजपा प्रत्याशी, ग्रह-नक्षत्र देख कर ही मिलेगा टिकट

मुख्यमंत्री कहा, भोजली का पर्व हमारी विशिष्ट छत्तीसगढ़ी संस्कृति है। भोजली मित्रता का उत्सव भी है। छत्तीसगढ़ में मित्रता के अटूट बंधन के लिए भोजली बदने की परम्परा रही है। इस तरह से भोजली केवल एक पारंपरिक अनुष्ठान नहीं रह जाता अपितु लोगों के दिल में बस जाता है। मुख्यमंत्री कहा, जब हमें अपनी संस्कृति पर गौरव होगा, तभी हमारा आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।

हम प्रदेश के आर्थिक विकास के लिए कार्य तो कर ही रहे हैं। कर्ज माफी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना जैसी अनेक योजनाओं से प्रदेश के सभी वर्गों की आर्थिक स्थिति बेहतर हुई है लेकिन इसके साथ ही हम सांस्कृतिक विकास को भी उतना ही महत्व दे रहे हैं।

यह भी पढें : एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, देखें तस्वीरें

इस अवसर पर खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, विधायक रामकुमार यादव और छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, ओड़िशा तथा राजस्थान आदि राज्यों से आदिवासी समाज के पुरूष-महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

सरोज को रक्षा का दिया वादा

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, मेरी बहन सरोज पांडेय ने मेरे लिए हर साल की तरह ही राखी भेजी है। मैं भी अपनी बहन को भेंट भेज रहा हूं। आज रक्षाबंधन के अवसर पर उनकी रक्षा के लिए हर वक्त खड़े रहने के वादे के साथ प्रदेश की सभी बहनों को रक्षाबंधन की बधाई।

बता दें कि भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय ने मुख्यमंत्री को राखी भेजकर पत्र में अपनी व्यथा व्यक्त की थी। पत्र में पांडेय ने कहा है कि आपने इस अविवाहित बहन का उपहास उड़ाया। क्या कुमारी सैलजा और ममता बनर्जी के लिए भी यह भाव है।