
मौसम के साथ रंग बदलता है भारत का नियाग्रा जलप्रपात, यहां देखें वीडियो
रायपुर. मानसून आने के बाद पूरे देश में जहाँ तहाँ पानी पानी है। वहीँ दूसरी ओर भारत का नियाग्रा जलप्रपात अपने रौद्र रूप के साथ लोगों का स्वागत कर रहा है। जिसे देखने दूर दूर से सैलानी आते हैं। अपने भयावह रूप के साथ यह जलप्रपात अपने कई विशेषताओं के साथ पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। जी, हम आज आपको सीधे लिए चलेंगे छत्तीसगढ़ के बस्तर ज़िले में । जहां इन्द्रावती नदी पर स्थित एक सुंदर जलप्रपात जिसे चित्रकोट जलप्रपात के नाम से जाना है। इस जलप्रपात की खूबसूरती मानसून के दिनों में और भी ज्यादा बढ़ जाती है। जिसे देखने पर्यटक दूर दूर से यहाँ पहुँचते हैं।
आइये आज हम आपको इससे जुड़ी कुछ रोचक जानकारी देते हैं....
# चित्रकोट जलप्रपात का आकार घोड़े की नाल के समान है और इसकी तुलना विश्व प्रसिद्ध नियाग्रा झरनों से की जाती है।
# गिरगिट की तरह बदलता है रंग
साल भर इन्द्रावती की ओजस्विन धारा गर्जना करते हुये गिरती है। लगभग पौन किलोमीटर चौड़ा और 90 फीट ऊंचा इस जलप्रपात की सबसे ख़ास इसका रंग है जो मौसम के अनुसार रंग बदलता है। मॉनसून के दिनों में चित्रकोट फॉल लाल रंग का हो जाता है तो वहीं गर्मियों में सफेद संगमरमर की तरह नजर आता है. कई बार इस जलप्रपात से कम से कम तीन या अधिकतम सात धाराएं गिरती हैं.
इन दिनों में आये और रोमांच अनुभव करें
वैसे तो चित्रकूट साल भर अपने रौद्र लिए पर्यटकों को आकर्षित करता है। घने जंगल और विंद्या पर्वतमालाओं के बीच गिरने वाली इस जलप्रपात को देखने हर मौसम में पर्यटकों का तांता लगा रहता है, लेकिन वर्षा ऋतु गरजते भारत के नियाग्रा कहे जाने वाले इस प्रपात को देखना अधिक रोमांचकारी अनुभव होता है। जी, बरसात के मौसम में लगभग 90 फ़ीट ऊंचाई गिरते चित्रकोट जलप्रपात की गर्जना रोमांच और सिहरन पैदा कर देती है। इसलिए हम कह सकते हैं जुलाई-अक्टूबर का समय पर्यटकों के यहाँ आने के लिए उचित है।
ऐसे पहुँच सकते हैं
राजधानी रायपुर एयरपोर्ट से करीब चित्रकोट 275 किमी दूरी पर स्थित हैं. वहीं रेल मार्ग से जगदलपुर रेलवे स्टेशन चित्रकोट का सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन है. जगदलपुर रेलवे स्टेशन से चित्रकोट लगभग 30 किमी दूर है. आपको बताते चले सड़क मार्ग से ये शहर राजधानी रायपुर से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है.
Published on:
17 Jul 2018 09:57 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
