
रायपुर. राजधानी का इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय देश के टॉप 10 कृषि विश्वविद्यालय की लिस्ट से बाहर हो गया है। इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च (आईसीएआर) द्वारा कृषि विश्वविद्यालयों की जारी रैंकिंग में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय को 23वां स्थान मिला है। पिछले साल यह 10वें स्थान पर था।
आईसीएआर ने देशभर में करीब 67 कृषि विवि की रैंकिंग की है। साल 2016-17 में इंदिरा गांधी कृषि विवि की रैंकिंग 17वें नंबर पर थी। तीन साल बाद विवि की रैंकिंग सुधरी है और इसे टॉप-10 में जगह मिली, लेकिन चौथे साल की रैकिंग में विश्वविद्यालय 13 पायदान नीचे चला गया है। आपको बता दें कि आईसीएआर की किसी एक क्षेत्र के आधार पर रैंकिंग नहीं करती है। चयन प्रक्रिया में कृषि अनुसंधान, नई-नई किस्मों को विकसित करने, शैक्षणिक स्तर, राष्ट्रीय स्तर पर स्टूडेंट्स का चयन एवं कृषि में नए नवाचार आदि पहलुओं को देखते हुए रैंकिंग दी जाती है। विश्वविद्यालय प्रबंधन की माने तो संसाधनों की अभाव की वजह से विवि रैंकिंग में पिछड़ा है।
संजय नैय्यर, मीडिया प्रभारी, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर
छात्रों कीडिग्रीकामहत्तवकमहोगा। आईसीएआर से मिलने वाला फंड अब कम हो जाएगा। बड़े संस्थानों से एमओयू करने में परेशानी होगी।
Published on:
08 Dec 2020 10:39 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
