
बलौदाबाजार कलेक्टोरेट परिसर
आंखों से काजल चुराना जैसी पुरानी कहावत मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में नजर आई। जब खनिज विभाग द्वारा पकड़े गए हाइवा वाहन को बगैर खनिज विभाग को जानकारी दिए कलेक्टोरेट परिसर से ही वाहन मालिक दूसरी चाबी से स्टार्ट कर ले गया। मंगलवार को हाइवा जब परिसर से गायब मिली तब खनिज विभाग को मामले की जानकारी मिली। आनन-फानन में खनिज विभाग के अधिकारियों ने सिटी कोतवाली बलौदाबाजार में आवेदन देकर वाहन मालिक के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज करने का आवेदन किया है।
आदर्श आचार संहिता के दौरान कलेक्टोरेट जैसे संवेदनशील क्षेत्र से वाहन मालिक बगैर किसी को जानकारी दिए हाइवा जैसे भारी भरकम वाहन को ले गया तथा खनिज विभाग समेत पुलिस प्रशासन को कानो कान भनक भी नहीं लगी घोर आश्चर्य का विषय है।
जिले के कलेक्टर कार्यालय में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार खनिज निरीक्षक भूपेन्द्र भक्त ने 30 अक्टूबर की रात्रि 11 बजे ग्राम पनगांव बाईपास के रेत से भरी हाइवा क्रमांक सीजी 04 एमपी 7722 को रोककर जांच की थी। जांच के दौरान वाहन चालक बालदास पिता पिलूदास कोसले निवासी सिमगा ने ग्राम सुनसुनिया ग्राम पंचायत सेमरिया तहसील लवन से रेत भरकर लाए जाने तथा वाहन में मशीनरी फॉल्ट आ जाने के बाद उसकी मरम्मत की वजह से देरी होने की बात कही थी। परंतु वाहन चालक मरम्मत संबंधी किसी प्रकार का बिल प्रस्तुत नहीं कर पाया था। जांच के दौरान हाइवा के डाला बॉडी से पानी का रिसाव भी हो रहा था, जिससे स्पष्ट हो रहा था कि अवैध तरीके से नदी की रेत की ताजा भराई कर ले जा रही थी। आशंका होने पर खनिज विभाग ने हाइवा क्रमांक सीजी 04 एमपी 7722 को कलेक्टोरेट परिसर में खड़ा करवा दिया था।
31 अक्टूबर को जब हाइवा वाहन अपने स्थान से गायब मिला तो खनिज विभाग के अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए। विभागीय अधिकारियों ने वाहन स्वामी गोपाल सोनकर के मोबाइल में संपर्क कर वाहन संबंधी पूछताछ की तो उसने दूसरी चाबी से वाहन को स्टार्ट कर बिना सूचना के ले जाना स्वीकार किया।
खनिज निरीक्षक भूपेन्द्र भक्त ने सिटी कोतवाली बलौदाबाजार में लिखित आवेदन देकर रेत परिवहनकर्ता गोपाल सोनकर निवासी सिमगा तथा बालदास पिता पिलूदास कोसले निवासी सिमगा के खिलाफ अमानत में खयानत का आपराधिक प्रकरण दर्ज दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आवेदन दिया है।
खनिज विभाग से मिला है आवेदन
इस संबंध में सिटी कोतवाली बलौदाबाजार टीआई अमित तिवारी ने बताया कि मंगलवार रात्रि खनिज विभाग से एक आवेदन आया है। जिसमें रेत से भरे ट्रक को अज्ञात व्यक्ति द्वारा ले जाए जाने की बात कही गई है। इसकी पतासाजी की जा रही है। फिलहाल अभी तक ट्रक का पता नहीं चला है।
Published on:
02 Nov 2023 03:48 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
