
International Yoga Day 2021: वर्चुअल योगाभ्यास में आप भी हो सकते हैं इसमें शामिल, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन
बिलासपुर. विश्व योग दिवस (International Yoga Day 2021) 21 जून को मनाया जाएगा। इस बार कोरोना संक्रमण काल की वजह से योग दिवस का आयोजन वर्चुअल किया जाएगा। इसके लिए जिले में गुरूवार तक लगभग 65 हजार लोगों ने पंजीयन करा लिया है।
विश्व योग दिवस पर 24 घंटे का योगाभ्यास होगा। 21 जून को सुबह 7 बजे शुरू होगा और 22 जून को समाप्त होगा। इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से नि:शुल्क योगाभ्यास में शामिल होने के लिए पंजीयन किया जा रहा है। पूर्व में पंजीयन करने की अंतिम तारीख 15 जून निर्धारित की गई थी। लेकिन लोगों के उत्साह और पंजीयन को देखते हुए इसकी तारीख बढ़ा कर 19 जून तक कर दिया गया है।
65 हजार हुआ, 1 लाख होने का अनुमान
जिले में ऑनलाइन योगाभ्यास का पंजीयन गुरुवार तक लगभग 65 हजार पंजीयन हो चुका है। शनिवार तक यह पंजीय करीब एक लाख तक होने का अनुमान है।
पहले सौ को मुफ्त में टी शर्ट
विश्व योग दिवस के लिए ऑनलाइन पंजीयन कराने वाले पहले एक सौ लोगों को नि:शुल्क टी शर्ट समाज कल्याण विभाग की तरफ से दिया जाएगा।
तीन यौगिक की वीडियो क्लीप
सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर तीन यौगिक अभ्यासों आसन, प्राणायम, बंध या मुद्रा का पांच मिनट का वीडियो क्लीप हर पंजीयनकर्ता को सुविधा दी गई है। इस वीडियो क्लीप में योग क्रियाओं का उनके जीवन को प्रभावित किया ।
फेसबुक व यू ट्यूब में प्रसारण
योग दिवस के आयोजन का सीधा प्रसारण छत्तीसगढ़ योग आयोग एवं समाज कल्याण संचालनालय रायपुर के फेसबुक पेज एवं यू ट्यूब चैनल पर किया जाएगा। छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा आयोजित वर्चुअल योगाभ्यास कार्यक्रम में ग्राम स्तर से लेकर जिला स्तर तक भाग ले सकेंगे।
Published on:
18 Jun 2021 01:39 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
