
बिना लाइसेंस के क्रीम बेचने वालों को पकड़ने बनेगी जांच टीम
रायपुर । CG News : गोरा बनाने वाली क्रीम के नाम पर लोगों को एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल मलहम बेचा रहा है। शुक्रवार को खाद्य और औषधि विभाग ने तीन दुकानों में छापा मारकर बड़ी संख्या में ऐसे मलहम बरामद किए थे। इसके बाद अब सभी जिलों में जांच टीम बनाई जाएगी।
ये टीमें बिना लाइसेंस के ऐसे मलहम, क्रीम बेचने वालों का पता लगाएगी और उन पर कार्रवाई करेगी। उल्लेखनीय है कि खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने अग्रवाल कास्मेटिक्स नयापारा, न्यू जगनमल बंजारी रोड, शिव शक्ति स्टोर डूमरतराई में छापा मारा था। यहां से बड़ी संख्या में गोरा बनाने वाली क्रीम बरामद हुई थी। इसके सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा गया है।
यह भी पढ़ें : देहरादून की युवती की रायपुर के मरीन ड्राइव में मिली लाश, AIIMS अस्पताल में थी नर्स..
Updated on:
26 Nov 2023 03:31 pm
Published on:
26 Nov 2023 03:20 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
