
झोलाछाप डॉक्टर 12 हजार में ब्लैक में बेच रहा था ऑक्सीजन सिलेंडर, गिरफ्तार
रायपुर. शहर में Lockdown का फायदा उठाते हुए IPL क्रिकेट मैच में जमकर सट्टा खिलाया जा रहा है। इसकी भनक लगते ही पुलिस ने सटोरियों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। शुक्रवार को पुलिस ने सिविल लाइन इलाके में छापा मारकर एक मकान से खाईवाल सहित चार सटोरियों को धर दबोचा। आरोपियों के पास से 3 लाख रुपए कैश बरामद हुआ है। इसके अलावा लाखों रुपए का सट्टा कटिंग का हिसाब मिला है। आरोपी मुंबई से लाइन लेकर सट्टा खिला रहे थे।
पुलिस के मुताबिक कटोरा तालबा गली नंबर 5 में क्रिकेट सट्टा चलने की सूचना मिली। इसके बाद एएसपी शहर लखन पटले के निर्देश पर सिविल लाइन पुलिस की एक टीम ने मौके पर छापा मारा। मौके से निर्मल पिंजानी, अंशुल जैन, प्रशांत शर्मा और विशाल खंडेलवाल उर्फ बिट्टू को पकड़ा गया। आरोपी आईपीएल में Rajasthan Royals और Royal Challengers के बीच हुए क्रिकेट मैच में सट्टा लिख रहे थे। आरोपी मोबाइल एप के जरिए ऑनलाइन सट्टा चला रहे थे।
विशाल खाईवाल है और मुंबई से सट्टे की लाइन लेकर रायपुर में बुकिंग कर रहा था। आरोपी के मोबाइल से रायपुर के अलावा भाटापारा, तिल्दा-नेवरा, दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव व अन्य शहरों के सटोरियों की भी जानकारी मिली है। पुलिस इसकी जांच में लगी है। आरोपियों के पास 3 लाख रुपए नगद और चार मोबाइल जब्त किया गया है। उनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
अभियान जारी रहेगा
एएसपी लखन पटले ने बताया कि आईपीएल क्रिकेट में सट्टा लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस को सूचना मिलते ही कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में आईपीएल क्रिकेट मैच चल रहा है। साथ ही कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन भी लगाया गया है। इसका फायदा उठाते हुए शहर के कई सटोरियों ने किराए के मकान, फ्लैट, होटल आदि में अड्डा बना लिया है। और ऑनलाइन सट्टा लिख रहे हैं।
Published on:
23 Apr 2021 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
