रायपुर

37 साल की मां का 22 साल का बेटा, कोरोना काल में राहत देने वाले राशन कार्डों में अनियमितता

कोरोना काल में शासन ने राशन कार्ड बनाने की आदेश दिया था। जिससे लोगों को राहत मिल पाए। लेकिन नगर निगम के अधिकारियों की लापवाही से गलत आयु और कुछ कार्डों में नाम भी गलत दर्ज हो गए हैं।

2 min read
May 24, 2020
37 साल की मां का 22 साल का बेटा, कोरोना काल में राहत देने वाले राशन कार्डों में अनियमित्ता

रायपुर. छत्तीसगढ़ में बाल विवाह निषेध है। यहां 18 साल से कम उम्र में लडक़ी का विवाह जुर्म है लेकिन यहां के बने राशनकार्ड में जिस तरह से अफरा तफरी की गई है उसका नमूना ये है। कि जय बजरंग औधोगिक भंडार में एक राशनकार्ड क्रमांक 223870607023 है जिसकी मुखिया सरस्वती यादव है जिसकी उम्र 37 साल है। जिसके पति ओंकार यादव की उम्र 38 साल है।

इनका सबसे बड़ा बेटा गौतम यादव 22 साल का है इसका मतलब ये है कि 15 साल में संतोषी यादव ने पहले पुत्र को जन्म दिया था। 16 वे साल में उनका दूसरा बेटा दुलार (21) का जन्म हुआ।18 वे साल में बेटी दुलारी (19) का जन्म हुआ। 5 साल बाद बेटी ऋतु (14) ओर फिर अगले साल बेटी गायत्री (13) को जन्म दिया।

पती से छह साल बड़ी पत्नी

इसी तरह के एक राशन कार्ड जो वार्ड क्रमांक चार के लिए बनाया गया था। रीता धु्रव के नाम से कार्ड बना है उनके परिवार में दो ही सदस्य हैं जिसमें पति की उम्र 25 वर्ष और पत्नी की 31 वर्ष लिखी हुई है। बतादें कि कोरोना काल में शासन ने राशन कार्ड बनाने की आदेश दिया था। जिससे लोगों को राहत मिल पाए। लेकिन नगर निगम के अधिकारियों की लापवाही से गलत आयु और कुछ कार्डों में नाम भी गलत दर्ज हो गए हैं।

ऐसे हो सकता है सुधार

जिन राशनकार्ड धारियों के नाम में गड़बड़ी हुई है उनके नाम में सुधार किया जा सकता है। इसके लिए नगर निगम के जोन कार्यालयों से त्रुटी सुधार का आवेदन लेकर नाम सुधरवाया जा सकता है।

लोगों ने जल्दी बाजी में आवेदन करने में कुछ गड़बड़ी की होगी या एंट्री करने वालों ने गलत उम्र दर्ज कर दी होगी। इसके लिए परेशान होने की जरुरत नहीं है त्रुटी सुधार संभव है।

-अनुराग सिंह भदौरिया, खाद्य नियंत्रक, रायपुर

Updated on:
24 May 2020 09:28 pm
Published on:
24 May 2020 09:23 pm
Also Read
View All
CG News: छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल ने रचा आवास क्षेत्र में नया कीर्तिमान,एक वर्ष में 1022 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों का विक्रय

CG Tourism: नए साल पर घूमने के लिए बेस्ट पिकनिक स्पॉट, यहाँ बनेगी यादगार शुरुआत, देखें पूरी लिस्ट

कर्तव्य पथ पर दिखेगा जनजातीय वीर नायकों को समर्पित देश का पहला डिजिटल संग्रहालय, गणतंत्र दिवस के लिए छत्तीसगढ़ की झांकी का चयन

बड़ी नियुक्ति: छत्तीसगढ़ के IPS जितेंद्र शुक्ला बने NSG में ग्रुप कमांडर, गृह मंत्रालय ने तत्काल रिलीव करने भेजा पत्र

Road Accident: नवा रायपुर में दर्दनाक हादसा, जीजा-साले को बस ने रौंदा, परिजनों में पसरा मातम

अगली खबर