
जेंजरा-सुरसाबांधा मार्ग खराब, चलना हुआ दूभर, दुर्घटनाएं भी बढ़ीं
कोपरा.नेशनल हाईवे 130सी व कोपरा-पोखरा मुख्य मार्ग के मध्य जेंजरा-सुरसाबांधा निर्माणाधीन आंतरिक मार्ग लंबाई 2.60 की हालत अत्यंत दयनीय हो गई है। इस निर्माणाधीन मार्ग में पूर्व से बने डामरीकरण सडक़ को उखाडक़र पुनर्निर्माण किया जा रहा है। लेकिन सडक़ निर्माण का यह कार्य काफी धीमी गति से हो रहा है, जिसके कारण सडक़ पर दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। मार्ग पर गड्ढों के कारण स्कूली बच्चे व पांच-सात गांवं के राहगीर दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। साथ ही सडक़ पर गिट्टी बिछाकर व मुरुम को डंप कर कई महीनों से छोड़ दिया है। जिससे निर्माण कार्य रुके हुए होने के कारण रास्ते पर आवागमन बाधित हो रहा है। वहीं, मार्ग पर नुकीले पत्थरों के कारण वाहनों को भी क्षति हो रही है। गाडिय़ों में भी पंचर के मामले बढ़े हैं।
इस मामले को जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने पूर्व में जिला पंचायत की सामान्य सभा में भी जोरशोर से उठाया था। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को भी इस मार्ग के निर्माण में हो रहे विलंब से अवगत कराया है। साथ ही यथाशीघ्र रुके हुए निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किए जाने की दशा में क्षेत्रवासियों व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आंदोलन करने की बात कही है।
----------------
पांचवे दिन हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा पहुंची जेंजरा
कोपरा. इन दिनों प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे हाथ जोड़ो यात्रा की शुरुआत फिंगेश्वर ब्लॉक अध्यक्ष रूपेश साहू के नेतृत्व में किया गया है। पांचवे दिन सोमवार को यात्रा ग्राम जेंजरा पहुंची। ग्राम के गांधी चौक पर बनी महात्मा गांधी की मूर्ति पर कांग्रेसियों व ग्रामीणों ने माल्यार्पण कर उनके द्वारा देश के लिए किए गए कार्यों को याद किया। इसके बाद कांग्रेसियों ने सभी बूथों में पहुंचकर छत्तीसगढ़ सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी आमजनों को दी।
ज्ञात हो कि हाथ जोड़ो यात्रा के ब्लॉक प्रभारी वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमप्रकाश बंछोर व प्रभारी महामंत्री जिला कांग्रेस ओंकार सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी राम कुुमार गोस्वामी, संयुक्त महामंत्री जाकिर भाई खान को बनाया गया है। उक्त अवसर पर टीकम तारक, मोतीलाल साहू, देवनारायण साहू, माखन तारक सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।
Published on:
31 Jan 2023 04:46 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
