
रायपुर. अगर आप 12वीं पास हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका। दरअसल, रायपुर रोजगार कार्यालय बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजित करेगा। इस प्लेसमेंट कैंप में उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के जरिए होगा। इस प्लेसमेंट कैंप में 5वीं पास युवा भी भाग ले सकते हैं।
इस प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थियों को 11 नवंबर सुबह 11 बजे रायपुर रोजगार कार्यालय में उपस्थित होना होगा। यह प्लेसमेंट कैंप दोपहर 4 बजे तक आयोजित होगा। प्लेसमेंट कैम्प में हिस्सा ले रही कंपनी 160 पदों के लिए साक्षात्कार लेंगी।
पदों की संख्या : 160
शैक्षिक योग्यता : इन सभी पदों पर आवेदन के लिए अलग-अलग है। रोजगार मेले में 5वीं से लेकर 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
इस प्लेसमेंट कैंप में शामिल होने के लिए उम्मीदवार समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 4 बजे तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार कार्यालय रायपुर पहुंचे। इस संबंध में जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार कार्यालय, रायपुर कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
ये दस्तावेज साथ लाए
अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में हिस्सा लेने के लिए शैक्षिक योग्यता, निवास, जन्मतिथि, कोर्स संबंधी मूल दस्तावेज एवं उनकी प्रतिलिपि, पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है।
Published on:
10 Nov 2019 05:46 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
