
रायपुर. ड्रग्स पैडलरों के सरगना (King of drug peddlers) को रायपुर पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नाइजीरियन नागरिक पैट्रिक यूबीके बावको मुंबई में अपने भाई के साथ मिलकर ड्रग्स का धंधा करता था। पैट्रिक से ही रायडेन बेथैलो, श्रेयांश झाबक और अन्य पैडलर कोकिन एमडीएमए खरीदकर रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई में बेचते थे।
रायडेन से रिमांड के दौरान पुलिस ने पूछताछ की थी। इसमें पैट्रिक के बारे में पता चला था। इसके बाद पुलिस ने मुंबई में पैट्रिक की घेराबंदी शुरू कर दी थी। पैट्रिक को मुंबई के नाला सुपारा शांताक्रूज इलाके से शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पैट्रिक अपने भाई चिसोम पैट्रिक से ड्रग्स लेकर दूसरे पैडलरों को बेचता था। पैट्रिक की गिरफ्तारी मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि जो सभी को ड्रग्स सप्लाई करता था, उसके पास से पुलिस को एक ग्राम भी ड्रग्स नहीं मिली है। इससे इतने बड़े ड्रग्स माफिया को कोर्ट से जमानत मिलने में आसानी होगी।
अब तक 16 पकड़े गए
शहर में कोकिन तस्करी के कारोबार का खुलासा 30 सितंबर को श्रेयांश झाबक और विकास बंछोर को गिरफ्तार करने के साथ हुआ। एसएसपी अजय यादव ने इस मामले की बारीकी से जांच और कार्रवाई के आदेश दिए थे। इसके बाद पुलिस ने एक युवती सहित दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर और रायपुर में कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। अब विदेशी नागरिक की गिरफ्तारी के बाद कुल 16 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।
Published on:
30 Oct 2020 08:40 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
