1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानें, साध्वी के यौन शोषण के आरोप में फंसे मैसेंजर ऑफ गॉड यानी बाबा गुरमीत राम रहीम की कहानी

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम की कहानी किसी स्टार से कम नहीं हैं। लग्जरी शानो-शौकत से रहने वाले बाबा मोडिफाइड कार में घूमते हैं।

4 min read
Google source verification
बाबा गुरमीत राम रहीम

रायपुर. डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम की कहानी किसी स्टार से कम नहीं हैं। लग्जरी शानो-शौकत से रहने वाले बाबा मोडिफाइड कार में घूमते हैं। वे खुद की डिजाइन किए हुए कपड़े पहनते हैं। अलग-अलग मुद्दों पर फिल्म बनाकर लोगों के बीच छा जाने वाले बाबा पर उन्हीं के आश्रम की साध्वी ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। आज इसी मामले की सुनवाई चल रही है। आइएं हम बताते हैं उनके लग्जरी जीवन की कहानी-

राजस्थान के गुरुसर मोदिया में जाट सिख परिवार में बाबा गुरमीत राम रहीम जन्मे। सात साल की उम्र में माता-पिता ने इन्हें डेरा प्रमुख शाह सतनाम सिंह को सौंप दिया। 1990 में उन्हें गद्दी सौंपी गई और वे संत गुरमीत राम रहीम सिंह इंसां बन गए।

2015 में फिल्म आई मैसेंजर ऑफ गॉड। फिल्म में न तो खान हीरो थे, न ही रजनीकांत। फिर भी इसे देखने के लिए दो दिन पहले से ही चंडीगढ़ और हरियाणा के मल्टीप्लेक्स में भीड़ लगी। मल्टीप्लेक्स के सामने लंगर लगे थे। फैंस ने इस फिल्म के चार-चार शो की टिकट कटवा रखी थी ताकि एक स्क्रीन से निकलकर फौरन दूसरा शो देखने चले जाए। सुरक्षा के इंतजाम इतने सख्त कि हॉल के अंदर मोबाइल फोन तक ले जाने की इजाजत नहीं थी। सिर्फ इसलिए कि कोई भी गलती से फिल्म मोबाइल से रिकॉर्ड कर लीक न कर दे।

फिल्म शुरू हुई और बीच-बीच में धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा के सुरों से हॉल गूंजता रहा। कुछ इस तरह का प्रभाव डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम सिंह इंसां का है। फिल्म मेें बाबा अकेले ही ड्रग्स और वेश्यावृत्ति का कारोबार करने वाले गुंडों का सफाया कर देते हैं। वहीं असली जिंदगी में उनको लेकर चले विवादों की फेहरिस्त लंबी है।

इकलौते बेटे की पत्नी हैं नेताजी की बेटी
डेरा प्रमुख की दो बेटियां और एक बेटा है। वहीं उन्होंने एक बेटी गोद भी ली है। उनकी पत्नी को आज तक किसी ने नहीं देखा है। बाबा का इकलौता बेटा जसमीत डेरे के कामों को संभालता हैं। उसकी शादी बठिंडा के पूर्व एमएलए हरमिंदर सिंह जस्सी की बेटी हुस्नमीत इंसां से हई है।

यौन शोषण का मामला जुड़ा
- डेरा के आश्रम में रहने वाली एक साध्वी ने पत्र के जरिए डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर यौन शोषण का आरोप लगाया था।

-उसने खुद और दूसरी साध्वियों के साथ यौन शोषण का खुलासा किया था। इस मामले में हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की गई थी।

- सुनवाई के बाद अदालत के आदेश पर 2001 में इसकी जांच सीबीआई को सौंपी गई। आज इसका फैसला सुनाया जाएगा।

पत्रकार की हत्या का आरोप

-२००२ में गुरमीत राम रहीम सिंह पर सिरसा के पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या का आरोप लगा।

- मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी। इस पत्रकार ने अपने स्थानीय अखबार पूरा सच में डेरा सच्चा सौदा से जुड़ी खबरें प्रकाशित की थीं।

- अखबार में पत्रकार ने साध्वी की बात बताते हुए उसके यौन शोषण का खुलासा किया था। यह मामला अभी विचाराधीन है।

गुरु गोबिंद सिंह के लिबास पर विवाद
2007 में डेरा प्रमुख गुरु गोबिंद सिंह जैसी वेशभूषा में फोटो खिंचवाने की वजह से विवादों में घिर गए थे। इसके विरोध में पंजाब के बठिंडा में इनका पुतला फूंका गया था। राजेंद्र सिंह सिद्धू की याचिका पर डेरा प्रमुख के खिलाफ कोर्ट ने गैरजमानती वारंट भी जारी कर दिया था। हिंसक प्रदर्शन हुए थे।

साधुओं को नपुंसक बनाने का आरोप

डेरा सच्चा सौदा में साधु रहे हंसराज चौहान ने 17 जुलाई 2012 को हाईकोर्ट में याचिका दायर कर डेरा प्रमुख पर 400 साधुओं को नपुंसक बनाए जाने का आरोप लगाया। उनका आरोप था कि डेरा प्रमुख के इशारे पर डॉक्टरों की टीम साधुओं को नपुंसक बनाती है। उन्होंने 166 साधुओं का नाम भी बताया था।

बाबा का मजाक उड़ाने पर फंसे कॉमेडियन
2016 में कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में पलक का किरदार निभाने वाले कीकू शारदा ने बाबा की मिमिक्री की थी। इसके बाद उन पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का मामला दर्ज हुआ था। उन्हें गिरफ्तार करने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। बाबा के माफ करने के बाद वे रिहा हुए।

संदेश देने के लिए बनाते हैं फिल्में
इस साल मैसेंजर ऑफ गॉड सीरीज के तहत बाबा की पांचवीं फिल्म जट्टू इंजीनियर रिलीज हुई थी। बाबा इससे पहले 4 फिल्में बना चुके हैं। पहली फिल्म मैसेंजर ऑफ गॉड में बाबा ने ड्रग्स और नशे के खिलाफ लड़ाई लडी। दूसरी फिल्म एमएसजी-2 में इंसानियत का सन्देश दिया गया था। तीसरी फिल्म एमएसजी- वारियर लायन हार्ट में महिला सशक्तिकरण की बात की, चौथी फिल्म ऊरी हमले पर आधारित थी। वे अपनी सभी फिल्मों में हीरो, निर्माता-निर्देशक, गीतकार, गायक, संगीतकार हैं।

हिट रहे बाबा के म्यूजिक एल्बम
ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और कॉलेस्ट्रॉल स्क्रीनिंग को लेकर उनके विभिन्न आयोजन गिनीज वल्र्ड रिकॉड्र्स में शामिल हैं। समाज सेवा के साथ वे गीतकार के रूप में भी हिट रहे। उनके तीन एल्बम थैक यू फॉर दैट, नेटवर्क तेरे लव का और चश्मा यार का आए। 2014 में हाइवे लव चार्जर एल्बमों से वे छाए रहे। उनके एल्बम का एक गाना छोरा बब्बर शेर का उनके फैन्स की जुबान पर रहता है। इस गाने की लोकप्रियता के कारण उन्हें लोग छोरा बब्बर शेर का के नाम से भी पुकारते हैं।

बॉलीवुड स्टार से कम स्टाइलिश नहीं हैं बाबा
बाबा राम रहीम का राजनीतिक रसूख भी कुछ ऐसा है कि सभी दलों के नेता डेरा सच्चा सौदा की दहलीज तक खिंचे चले आते हैं। बाबा गुरमीत राम रहीम अपने स्टाइल को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहते हैं। वो जिस कलर की टी-शर्ट पहनते हैं, उसी कलर के जूते भी पहनते हैं। वे अपने कपड़े खुद डिजाइन करते हैं।

लग्जरी और मॉडिफाइड कार के दीवाने बाबा

स्टाइल आइकन बन चुके बाबा गुरमीत राम रहीम लग्जरी कारों के दीवाने हैं। उनके पास लग्जरी कार के साथ कई मॉडिफायड कारें भी है। दरअसल बाबा हादसे की शिकार हुई गाडिय़ों को खरीदकर उन्हें मॉडिफाइड करवाते हैं। बाबा जब भी कहीं जाते हैं, उनके साथ लग्जरी गाडिय़ों का काफिला चलता है। जैसे ही बाबा कहीं रुके, फौरन गाडिय़ों को ढक दिया जाता है। ताकि किसी को इस बात का अंदाजा न हो सके कि वे कौन-सी कार में हैं। इसी तरह बाबा खुद ऑनस्पॉट बताते हैं कि वे कौन-सी कार में बैठेंगे। ऐसा सुरक्षा के कारण से किया जाता है।

ये भी पढ़ें

image