20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GK:ऐसा कौन सा जीव है जो जीभ से नहीं अपने पैरों से स्वाद लेता है? जानें ऐसे 10 रोचक सवालों के जवाब

अगर आप किसी कम्पटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है करंट अफेयर्स (current affairs) के बारे में अच्छी तरह से जानकारी होना. सिलेबस के साथ-साथ कैंडिटेट्स से जनरल नॉलेज (general knowledge) से जुड़े सावल भी पूछे जाते हैं.

less than 1 minute read
Google source verification
GK

रायपुर. प्रतियोगिता परीक्षाओं में जनरल नॉलेज विषय (General Knowledge) का बहुत ज्यादा महत्व है. ज्यादातर प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे बैंकिंग, एसएससी, रेलवे, यूपीएससी की परीक्षा में जनरल नॉलेज विषय से प्रश्न (GK Questions) पूछे जाते हैं. इनमें से कुछ ऐसे सवाल हैं जिनके बारे में सुनकर उम्मीदवार सोच में पड़ जाते हैं.

आइए जानते हैं आज कुछ ऐसे ही रोचक सवालों के बारे में...

प्रश्न.1-किस देश में राष्ट्रपति का कार्यकाल सिर्फ एक साल का होता है?
जवाब- स्विट्जरलैंड दुनिया का इकलौता ऐसा देश है, जहां राष्ट्रपति का कार्यकाल एक साल से ज्यादा नहीं होता है. साथ ही उसे दुबारा चुनाव लड़ने की अनुमति भी नहीं दी जाती है.

प्रश्न.2- किस देश को “मोतियों का द्वीप” कहा जाता है?
जवाब- बहरीन देश को मोतिओं का द्वीप कहते हैं.

प्रश्न.3-ऐसा कौन सा जीव है जो जीभ से नहीं अपने पैरों से स्वाद लेता है?
जवाब- तितली.

प्रश्न.4- वह कौन का जानवर है जो एक बार सो जाये तो दोबारा नहीं जागता?
जवाब- चींटी एक बार सो जाए तो दोबारा नहीं जगती ही है.

प्रश्न.5- किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है?
जवाब- हिप्पो.

प्रश्न.6- किस देश को “सांपों का देश” कहा जाता है?
जवाब- ब्राजील को ‘सांपों का देश’ कहा जाता है, क्योंकि यहां इतने सांप हैं, जितने दुनिया में आपको कहीं और नहीं मिलेंगे.

प्रश्न.7- शरीर का ऐसा कौन-सा हिस्सा है, जिसमें खून नहीं पाया जाता?
जवाब- कॉर्नियां .

प्रश्न.8- वह कौन सा जानवर है जो भूख लगने पर अपना शरीर खा सकता है?
जवाब- चूहा.

प्रश्न.9-कौन सी नदी अपना रंग बदलती रहती है?
जवाब- इस नदी का नाम है कैनो क्रिस्टल्स, जो कोलंबिया में बहती है. इस नदी की खासियत ऐसी है कि यह हर मौसम के साथ अपना रंग बदलती हैं.

प्रश्न.10-कौन से देश में सूरज आधी रात को भी चमकता है?
जवाब- नार्वे, जो कि उत्तरी ध्रुव के पास स्थित है.