scriptसनसनीखेज: कुनकुरी के निजी अस्पताल से नवजात बच्चा चोरी कर फरार हुई संदिग्ध महिला | Kunkuri: Woman escaped after stealing child from hospital | Patrika News
रायपुर

सनसनीखेज: कुनकुरी के निजी अस्पताल से नवजात बच्चा चोरी कर फरार हुई संदिग्ध महिला

मामले की शिकायत मिलने के बाद अस्पताल प्रबंधन और पुलिस की टीम सभी तरफ नाकाबंदी कर खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन बच्चा और महिला का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

रायपुरMay 31, 2020 / 07:56 pm

bhemendra yadav

पत्थलगांव. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आज सुबह कुनकुरी स्थित एक निजी अस्पताल के जनरल वार्ड से एक संदिग्ध महिला द्वारा बच्चा चोरी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

मामले की शिकायत मिलने के बाद अस्पताल प्रबंधन और पुलिस की टीम सभी तरफ नाकाबंदी कर खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन बच्चा और महिला का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दो दिन पहले कुंजारा गांव की महिला को कुनकुरी के निजी अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था। सुबह एक अज्ञात महिला ने झांसा देकर इस महिला का अबोध शिशु लेकर फरार हो गई। बच्चा गायब होने के बाद जब पीड़ित महिला ने अस्पताल प्रबंधन से पूछताछ की तो सभी ने अनभिज्ञता जाहिर कर दी।
अस्पताल से बच्चा चोरी होने के मामले में पीड़ित के परिजनों ने कुनकुरी थाना में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस की टीम और अस्पतात प्रबंधन को चोरी हुए बच्चे के बारे में कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है।

Hindi News/ Raipur / सनसनीखेज: कुनकुरी के निजी अस्पताल से नवजात बच्चा चोरी कर फरार हुई संदिग्ध महिला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो