
Kyrgyzstan Violence: किर्गिस्तान में भारतीय छात्रों पर हमला हो रहा है। छत्तीसगढ़ से भी करीब 500 बच्चे किर्गिस्तान के अलग-अलग यूनिवर्सिटी में पढ़ने गए है। इन छात्रों से उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने फोन पर बात कर कुशलक्षेम पूछा है। डिप्टी सीएम ने मध्य एशियाई देश किर्गिस्तान में हिंसा के समाचारों के बीच वहां मेडिकल की पढ़ाई करने गए छत्तीसगढ़ के छात्रों से फोन पर बात की।
बातचीत के दौरान एक छात्र ने खुद को रायपुर का बताया है। उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने छात्रों से किसी भी सहायता की आवश्यकता होने पर तत्काल संपर्क करने को कहा। साथ ही उन्होंने अपना मोबाइल नंबर भी दिया है। शर्मा ने छात्रों से उनके परिवारजनों का भी फोन नंबर मांगा और अपना नंबर उन्हें भी देने के लिए कहा, ताकि उनसे भी संपर्क बनाए रखते हुए आवश्यक सहायता सुनिश्चित की जा सके।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ से किर्गिस्तान में मेडिकल व अन्य विषयों की पढ़ाई करने गए सभी बच्चे फिलहाल सुरक्षित हैं। एक यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधि से भी बात हुई है। उनसे अन्य विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे सभी बच्चों की सूची पता कर देने को कहा। इसके अलावा वहां के एम्बेंसी से भी बातचीत हो रही है। आवश्यकतानुसार सभी बच्चों की मदद की जाएगी।
Updated on:
19 May 2024 10:11 am
Published on:
19 May 2024 08:49 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
