रायपुर. एलजीबीटीक्यू कम्युनिटी ने रविवार दोपहर क्वीर प्राइड मार्च निकाला। प्राइड मार्च घड़ी चौक से तेलीबांधा तालाब तक निकाली गई। इसे आकर्षक ढंग से सजाया गया था। इस कम्युनिटी के लोग अपनी पसंदीदा पोशाक पहने चल रहे थे। रंग-बिरंगे गुब्बारे में प्राइड लिखा था। इस प्राइड में ढोल की गूंज भी थी। सतरंगी झंडे के साथ कम्युनिटी के प्रमुख मुद्दे समान विवाह का अधिकार, बच्चा गोद लेने का अधिकार, समान नागरिक अधिकार शामिल थे।