पलारी। समूचे अंचल मे बुधवार और गुरुवार को हवा के साथ अनवरत बारिश होती रही। जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। लोग घरों में दुबके रहे। अत्यधिक बारिश से खेत लबालब हो गए हैं। खेत जलाशय सा दिखने लगा है। अभी और बारिश होने की प्रबल संभावना है। फसलों के लगातार पानी में डूब रहने से नुकसान की आशंका जताई जा रही है। वहीं, पलारी के स्वामी आत्मानंद स्कूल परिसर में संचालित इंग्लिश माध्यम स्कूल इग्नाइट के लगभग सभी कक्ष में पानी भर गया है, जिससे बच्चों की छुट्टी कर दी है। गौरतलब है कि पहले भी बारिश का पानी कक्ष में भरने से छुट्टी दी जा चुकी है, जिससे बच्चों की पढ़ाई बर्बाद हो रही है।