
शराब घोटाला : टुटेजा, अनवर, त्रिपाठी समेत 5 की 121 करोड़ की संपत्ति अटैच
Raipur Breaking News : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राज्य में 2000 करोड़ रुपए के शराब घोटाले में एक नया खुलासा किया है। उनकी ओर से सोमवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि आईएएस अनिल टुटेजा, महापौर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर, आबकारी विभाग के विशेष सचिव एपी त्रिपाठी, (Raipur Breaking News) कारोबारी अरविंद सिंह और विकास अग्रवाल की 121 करोड़ 87 लाख रुपए की 119 संपत्तियां अटैच की गई हैं।
इनमें से अनिल टूटेजा की 8 करोड़ 83 लाख रुपए की 14 संपत्ति, अनवर ढेबर की 98 करोड़ 78 लाख रुपए की 3 संपत्ति, विकास अग्रवाल उर्फ सुब्बू की 1 करोड़ 54 लाख रुपए की 32 संपत्ति, अरविंद सिंह की 11 करोड़ 35 लाख रुपए तथा एपी त्रिपाठी की 1 करोड़ 35 लाख रुपए की चल-अचल संपत्तियां है। ईडी शराब घोटाले में अब तक (CG Breaking News) 184 करोड़ रुपए से ज्यादा की चल-अचल संपत्तियां अटैच कर चुकी है।
ढेबर का होटल अटैच
ईडी ने होटल कारोबारी अनवर ढेबर के जेल रोड स्थित होटल वेनिंगटन कोर्ट को अटैच किया है। इसे मेसर्स ए ढेबर बिल्डकॉन के संचालक अनवर ढेबर का बताया गया है। (CG Congress Party) इसके पहले अनवर द्वारा किसी दूसरे के नाम से नवा रायपुर में खरीदी गई 53 एकड़ जमीन अटैच की गई है। ईडी का आरोप है कि उक्त संपत्ति वर्ष 2019 से 2022 के बीच शराब घोटाले से अर्जित रकम द्वारा खरीदी गई है।
इस तरह हुई वसूली
ईडी ने अपने विज्ञप्ति में बताया है कि कच्ची और विदेशी शराब की बिना किसी हिसाब के खरीदी-बिक्री की जाती थी। वहीं इसे शासकीय शराब दुकानों के माध्यम से बेचा जाता था। इससे मिलने वाली आय को सिंडिकेट के लोग आपस में बांट लेते थे। राजकोष में एक रुपए भी जमा नहीं कराया जाता था। ईडी अब तक (CG News Update) शराब घोटाले में अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित, त्रिलोक ढिल्लन, और एपी त्रिपाठी को गिरफ्तार कर चुकी है। जांच के दौरान मिली जानकारी के आधार पर रायपुर, भिलाई, कोलकाता और मुंबई स्थित 50 से ज्यादा ठिकानों पर छापा मारा गया था। इस दौरान नकद, फिक्स डिपॉजिट, शेयर और आभूषण सीज किए गए हैं। इनकी कुल कीमत करीब 58 करोड़ रुपए है।
ढिल्लन व त्रिपाठी को कोर्ट में आज पेश करेगी ईडी
आबकारी विभाग के विशेष सचिव एपी त्रिपाठी और होटल कारोबारी त्रिलोक ढिल्लन को ईडी विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में मंगलवार को पेश करेगी। (Raipur News Today) उन्हें ईडी ने शराब घोटाले के संबंध में पूछताछ करने के लिए 4 दिन की रिमांड पर लिया था। इसकी अवधि पूरी होने के बाद ईडी एक बार फिर पूछताछ करने के लिए रिमांड पर लेने के लिए आवेदन लगा सकती है।
Published on:
23 May 2023 01:41 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
