रायपुर. संसद में चल रहे गतिरोध को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, लोकसभा में ऐसा पहली बार हुआ कि एक सप्ताह से सत्ता पक्ष ने सदन चलने नहीं दी। इसका मतलब यह है कि वो राहुल गांधी को बोलना नहीं देना चाहते। माइक बंद कर दिया जाता है। जिस मुद्दे को लेकर हिंडनबर्ग के पेपर में जो बातें सामने आईं है, उससे पूरे देश और दुनिया के आर्थिक क्षेत्र में भूचाल आ गया है। राहुल गांधी ने इस मामले में जो आरोप लगाए हैं, उससे केंद्र सरकार बचना चाह रही है। माफी के सवाल में मुख्यमंत्री ने कहा, इसमें क्यों माफी मांगें। माफी मांगने जैसी कोई बात तो हुई नहीं है।