
prem prakash pandey
रायपुर. छत्तीसगढ़ की चुनिंदा हाईप्रोफाइल सीटों में से एक भिलाईनगर से भाजपा के उम्मीदवार और रमन सरकार में सीनियर मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय चुनाव हार गए हैं। कांग्रेस के युवा चेहरा और भिलाई नगर निगम के महापौर देवेन्द्र यादव ने प्रेमप्रकाश पाण्डेय को करारी शिकस्त दी है। कांग्रेस के देवेन्द्र यादव ने कुल 50342 वोट हासिल कर प्रेमप्रकाश पाण्डेय को 2797 वोटों के अंतर से हरा दिया। प्रेमप्रकाश पाण्डेय को कुल 47545 वोट मिले।
अगर भिलाई नगर विधानसभा सीट की बात करें तो यहां की जनता ने किसी भी पार्टी के प्रत्याशी को लगातार जीत का स्वाद चखने नहीं दिया है। इस सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पांडेय और कांग्रेस के बदरुद्दीन कुरैशी के बीच छह बार सीधा मुकाबला हुआ है। किसी भी दल को लगातार जीत नहीं मिली। पांडेय इस सीट से सातवीं बार किस्मत आजमा रहे थे। इस बार कांग्रेस ने यहां से नया प्रत्याशी देवेंद्र यादव को उतारा है।
इस सीट की बात करें तो यहां साल 1993 के विधानसभा चुनाव के बाद साल 2013 के विधानसभा चुनाव तक कोई भी विधायक लगातार दूसरी बार नहीं जीत सका। यहां पिछले 20 सालों से भाजपा और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी नहीं बदले थे। 1993 से 2013 तक जितने भी विधानसभा चुनाव हुए, उसमें भाजपा की ओर से प्रेम प्रकाश पांडेय तो कांग्रेस की ओर से बदरूद्दीन कुरैशी प्रत्याशी रहे।
साल 1993 के चुनाव में महज 500 वोटों से जीतने वाले प्रेम प्रकाश पांडेय को 1998 के चुनाव में हार मिली। इसके बाद साल 2013 में प्रेम प्रकाश पांडेय फिर से जीते, लेकिन साल 2008 के चुनाव में बदरूद्दीन कुरैशी ने उन्हें फिर से हरा दिया। इसके बाद साल 2013 के विधानसभा चुनाव में प्रेम प्रकाश पांडेय फिर से जीत गए।
Updated on:
11 Dec 2018 08:52 pm
Published on:
11 Dec 2018 08:47 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
