कोरोना संक्रमण (Raipur Coronavirus Update) को देखते हुए लॉकडाउन (Lockdown in Raipur) किया गया है। इसके बावजूद कई लोग लापरवाही बरत रहे हैं। शुक्रवार को भी पुलिस ने दर्जन भर से अधिक लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
रायपुर. कोरोना संक्रमण (Raipur Coronavirus Update) को देखते हुए लॉकडाउन (Lockdown in Raipur) किया गया है। इसके बावजूद कई लोग लापरवाही बरत रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। उनके खिलाफ महामारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर रही है। शुक्रवार को भी पुलिस ने दर्जन भर से अधिक लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
आजाद चौक में अब्दुल सलीम, मौदहापारा में अनूप डोकलिया, तेलीबांधा में प्रहलाद तेजवानी, विधानसभा में विकास मारकंडे, मोवा में रामाधर साहू, डीडी नगर में कैलाश चौबे, खमतराई में रूदे्रश, खम्हारडीह में ओमप्रकाश यादव, नरेश यादव, राजेंद्र नगर में एनोस कुमार, टिकरापारा में शाहिद खान, सरस्वती नगर में अमित तांडी, राकेश सिंह के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
बिना मास्क वाले ज्यादा
लॉकडाउन के दौरान जिन पर कार्रवाई हो रही है, उनमें से अधिक लोग बिना मास्क के घूमते पाए गए हैं। इसके अलावा दुकान खोलना और बिना कारण के घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।