24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP बोली – रमन राज में कभी कोई भूखा नहीं सोता था अब भूखी बच्ची के लिए दुखी पिता रेत रहा अपना गला

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में दुखी एक पिता के खुदकुशी का प्रयास करने के मामले में राजनीति शुरू हो गई है। भाजपा ने इस घटना को लेकर कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला है।

2 min read
Google source verification

रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में दुखी एक पिता के खुदकुशी का प्रयास करने के मामले में राजनीति शुरू हो गई है। भारतीय जनता पार्टी ने इस घटना को लेकर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने इस घटना के लिए भूपेश सरकार को जिम्मेदार बताते हुए कहा, रमन राज में छत्तीसगढ़ में कोई भूखे पेट नहीं सोता था। कांग्रेस के सौ दिनों की सरकार में हालात इतने बद से बदतर हो गए कि 2 माह की बच्ची के लिए दूध का इंतजाम न कर पाने से दुखी एक पिता ने अपना गला रेतकर खुदकुशी करने की कोशिश की, यह इसका उदाहरण है कि महज 3 माह में सामाजिक सरोकारों की क्या स्थिति हो गई है!

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने रायगढ़ में सामने आई इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि सरकार में यदि तनिक भी नैतिकता शेष बची है तो वह फौरन पीडि़त परिवार को यथा संभव शासकीय सहायता उपलब्ध कराए। ऐसे मामलों में कोई चुनाव आचार संहिता बाधक नहीं बनती। भाजपा भी इस बाबत सहमति देने तैयार है कि बिना किसी राजनीतिक ढिंढोरे बाजी के गरीब जनता के प्रति राजधर्म निभाया जाए।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के शासन काल में ऐसा एक भी अवसर नहीं आया जब किसी गरीब को इस कदर लाचारी के दौर से गुजरना पड़ा हो। भाजपा सरकार ने आदिवासियों के पांव से लेकर हर गरीब के पेट की चिंता की। राज्य के बजट का बहुत बड़ा हिस्सा सामाजिक सरोकारों को समर्पित किया। कांग्रेस की सरकार आते ही गरीबों की दशा यह है कि नन्हीं सी जान के लिए दूध का इंतजाम न कर पाने पर बेबस पिता आत्महत्या करने पर विवश हो गया।

उन्होंने कहा, गरीबों के नाम पर हर रोज नए नए तरीके से स्वांग रचने वाली भूपेश सरकार का असली चेहरा इस घटना ने सामने लाकर रख दिया है। छत्तीसगढ़ के गरीब यह अच्छी तरह समझ सकते हैं कि कांग्रेस की सरकार गरीबी मिटाने वाली नहीं है बल्कि गरीबों को खुद मिट जाने के लिए मजबूर करने वाली सरकार है।