scriptएलपीजी ग्राहकों के लिए खुशखबरी, अगले महीने से सस्ते हो सकते हैं रसोई गैस सिलेंडर | LPG Gas Cylinder Price May Come Down, Pradhan say in Chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

एलपीजी ग्राहकों के लिए खुशखबरी, अगले महीने से सस्ते हो सकते हैं रसोई गैस सिलेंडर

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रायपुर में कही कीमतें कम होने की बात
छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर आए हैं पेट्रोलियम मंत्री प्रधान

रायपुरFeb 20, 2020 / 08:03 pm

Anupam Rajvaidya

cgnews

एलपीजी ग्राहकों के लिए खुशखबरी, अगले महीने से सस्ते हो सकते हैं रसोई गैस सिलेंडर

रायपुर. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि रसोई गैस (एलपीजी) की कीमतों में अगले महीने कमी आ सकती है। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान गुरुवार को दो दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर आए हैं।

कांग्रेस पर जनता का विश्वास प्रगाढ़ होना छत्तीसगढ़ में सुशासन का नतीजा
इस्पात तथा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के माना स्थित स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत में एलपीजी की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से संबंधित सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ‘यह सही नहीं है कि कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार के कारण इस महीने कीमतों में इजाफा हुआ है। हालांकि, ऐसे संकेत हैं कि अगले महीने इसकी कीमतों में कमी आ सकती है।’
डिजाइनर कपड़ों को बाजार उपलब्ध कराएगी छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सर्दियों के दौरान एलपीजी की खपत बढ़ी थी, जिस कारण इस क्षेत्र में दबाव बढ़ गया था। इस महीने कीमतों में इजाफा हुआ जबकि अगले महीने इसमें कमी आएगी। बता दें कि इसी माह फरवरी में पिछले हफ्ते घरेलू गैस कीमतों में 144 रुपए 50 पैसे का इजाफा हुआ है। रसोई गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने स्मृति ईरानी के एक पुराने ट्वीट को रीट्वीट किया था।
[typography_font:14pt;” >पीएम मोदी को डंडे मारने वाले राहुल गांधी के बयान का छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने किया समर्थन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो