रायपुर

महादेव ऐप : ईडी ने ओबिक फूड्स संचालक को लिया हिरासत में… कई ठिकानों पर छापेमारी कर खास दस्तावेज किए जब्त

Mahadev Satta App Scam : महादेव ऐप के प्रमुख संचालक सौरभ चंद्राकर के ओबिक फूड्स संचालक सौरभ जैन, शुभम गोस्वामी और आईडी लेकर सट्टा खिलाने वाले 3 लोगों ईडी ने हिरासत में लिया है।

2 min read
Oct 08, 2023
महादेव ऐप : ईडी ने ओबिक फूड्स संचालक को लिया हिरासत में... कई ठिकानों पर छापेमारी कर खास दस्तावेज किए जब्त

रायपुर।Mahadev Satta App Scam : महादेव ऐप के प्रमुख संचालक सौरभ चंद्राकर के ओबिक फूड्स संचालक सौरभ जैन, शुभम गोस्वामी और आईडी लेकर सट्टा खिलाने वाले 3 लोगों ईडी ने हिरासत में लिया है। इन सभी से ईडी दफ्तर में पूछताछ कर बयान दर्ज किया जा रहा है। बताया जाता है कि यह सभी सट्टा किंग से सौरभ चंद्राकर और उसके सिंडीकेट से प्रमुख लोगों से सीधे जुडे़ हुए है।

जांच के दौरान लेनदेन के दस्तावेज मिलने के बाद सभी के भूमिका की जांच कर रही है। बता दें कि ईडी ने शुक्रवार को जीई रोड स्थित नेहरू नगर ओबिक फूड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में छापामारा। इस दौरान तलाशी में मिले दस्तावेजी साक्क्ष्य को जब्त कर इसके संचालक सौरभ जैन और शुभम गोस्वामी को हिरासत में लिया। वहीं आईडी लेकर सटटा खिलाने वाले राम प्रवेश, खड़क सिंह राजपूत और आलोक राजपूत से पूछताछ की जा रही है।

देशभर में कार्रवाई
महादेव ऐप के संचालक सौरभ और उसके करीबी लोगों के साथ ही आईडी लेकर खिलाने वाले पर ईडी की टीम देशभर में कार्रवाई कर रही है। इसके लिए सभी राज्यों की ईडी को इनपुट सौंपे गए है। इसके आधार पर इंदौर एयरपोर्ट में पकड़ाया कुणाल अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया है। वहीं भोपाल के इवेंट मैनेजमेंट रैपिड ट्रवेल्स के संचालक धीरज आहुजा और विशाल आहुजा के दोस्त कुणाल अग्रवाल के खिलाफ ईडी ने एलओसी जारी किया था। दुबई में बैठे इवेंट और कैश मैनेजमेंट करने वाले धीरज और विशाल ने कुणाल को दुबई बुलाया। उसके इंदौर एयरपोर्ट पर उतरते ही शनिवार सुबह 8 बजे कुणाल अग्रवाल गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।


ऑपरेटरों की तलाश
ईडी की टीम आईडी के लेकर महादेव ऐप चलाने वालों की तलाश में जुटी हुई है। बताया जाता है कि हिरासत में लेकर पूछताछ के दौरान मिले इनपुट के आधार पर पूछताछ के लिए बुलवाया जा रहा है।


कर कर्मचारियों को बुलाया दुबई

महादेव ऐप की काली कमाई से कोरोना कॉल में सौरभ चंद्राकर ने नेहरु नगर जीई रोड के पास चौपाटी खोला। करीब दो साल तक उसे चलाया। भाई गितेश चंद्राकर को दुबई बुलाया तो चौपाटी को बंद कर दिया। इसमें से कई कर्मचारियों को भी दुबई बुला लिया।

Published on:
08 Oct 2023 12:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर