भाटापारा. सावन के आखरी सोमवार पर श्री महाकाल की पालकी निकाली गई। शाम 4 बजे मंदिर प्रांगण से निकली यह पालकी यात्रा नगर के अहम हिस्से का भ्रमण करते हुए वापस मंदिर प्रांगण पहुंची। पालकी यात्रा में काफी बड़ी संख्या में लोग भक्तगण शामिल हुए। हर सोमवार को निकालने वाली यह पालकी यात्रा सावन सोमवार की आखिरी पालकी यात्रा थी। बाजे गाजे डीजे के साथ निकली भव्य पालकी यात्रा में हजारों की संख्या में भक्तगण शामिल हुए और नाचते गाते चल रहे थे। श्री महाकाल मंदिर पालिका प्रांगण में सावन के महीने पर विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है। नित नए श्रृंगार और स्वरूप का दर्शन, भक्त कर रहे हैं। नया स्वरूप भक्तों को खूब भा रहा है। नित नए श्रृंगार मंदिर के सेवक अमन ध्रुव द्वारा किया जाता है ।