31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महासमुंद: 50 हजार रुपए का फायदा लेना है तो पढ़ें यह खबर, कल से इन जगहों में मिलेंगे ये फार्म

उन परिवारों का स्मार्ट कार्ड बनाने का कार्य 2 जुलाई 2018 से प्रारंभ किया जा रहा है

2 min read
Google source verification
CG News

महासमुंद: 50 हजार रुपए का फायदा लेना है तो पढ़ें यह खबर, कल से इन जगहों में मिलेंगे ये फार्म

महासमुंद. जिले में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत लोक सुराज एवं अन्य माध्यमों से नगर पालिका महासमुंद एवं विकासखंड सरायपाली में नवीन स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए जिन परिवारों का आवेदन प्राप्त हुआ है, उन परिवारों का स्मार्ट कार्ड बनाने का कार्य 2 जुलाई 2018 से प्रारंभ किया जा रहा है।

इसके तहत नगर पालिका महासमुंद में 2 जुलाई को वार्ड नंबर 1,2,3 में, 3 जुलाई को वार्ड नंबर 4,5,6,7 में, 4 जुलाई को वार्ड नंबर 8,9,10,11,12 में, 5 जुलाई को वार्ड नंबर 13,14,15,16 में, 6 जुलाई को वार्ड नंबर 17,18,19,20 में तथा 7 जुलाई को वार्ड नंबर 21,22,23,24 में शिविर लगाकर स्मार्ट कार्ड बनाया जाएगा। इसी प्रकार विकासखंड सरायपाली में 2 जुलाई को ग्राम बालसी, कुटेला, भीखापाली, केजुवां, कनकेवा, मोखापुटका, 3 जुलाई को ग्राम बैदपाली, हर्राटार, परसदा, चकरदा, बलोदा, अंतरझोला, कुसमीसरार, 4 जुलाई को ग्राम किसड़ी, सिरबोड़ा, सिरपुर, भुथिया मुड़पहार, गेर्रा, रूढ़ा, छुईपाली, 5 जुलाई को ग्राम डोंगरीपाली, पुटका, चारभांठा, बानीगिरोला, मुंधा, बाराडोली, डुमरपाली, मोहनमुंडा, 6 जुलाई ग्राम डुडुमचुंआ, जम्हारी, दर्राभाठा, मोहदा, अमरकोट, आंवलाचक्का, केना तथा 7 जुलाई को ग्राम तोषगांव, लमकेनी, राजाडीह, तोरेसिहां में शिविर लगाया जाएगा। सीएमएचओ ने बताया कि जिन परिवारों का स्मार्ट कार्ड बनाया जाना है, उन परिवारों को सूचना पर्ची शहरी क्षेत्र में मितानिन एवं ग्रामीण क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से वितरित की जाएगी, उस पर्ची को लेकर पास के किसी भी शिविर स्थल में जाकर स्मार्ट कार्ड बना सकते हैं। जिन परिवारों ने नवीन स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए आवेदन किया है, शिविर लगने पर उन ग्रामों में आधार कार्ड के साथ उपस्थित होकर स्मार्ट कार्ड अवश्य बनाएं।

226 गांवों का चिह्नांकन
संचार क्रांति योजना के तहत जिले के 226 गांवों के 44 हजार 958 हितग्राहियों का चिन्हांकन किया गया। सम्मिलित ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले आश्रित गांवों के हितग्राहियों को इस योजना का लाभ मिलेगा। 2 जुलाई तक ड्राफ्ट सूची में वर्णित हितग्राहियों से आवेदन पत्र भराया जाएगा, 5 जुलाई तक भरे हुए आवेदन पत्रों को स्काई पोर्टल में प्रविष्ठि की जाएगी। 2 जुलाई तक हितग्राहियों की ड्राफ्ट सूची पर दावा-आपत्ति आमंत्रित किया जाएगा।

3 जुलाई को विशेष ग्राम सभा होगी। 4 एवं 5 जुलाई को नए हितग्राहियों से आवेदन लिए जाएंगे। 4 से 6 जुलाई तक नए हितग्राहियों का आवेदन पत्र को स्काई पोर्टल में प्रविष्ठि की जाएगी। 5 व 6 जुलाई को स्वीकृत हितग्राहियों के नाम एवं कारणों की स्काई पोर्टल में प्रविष्ठि की जाएगी। 7 जुलाई को हितग्राहियों का अंतिम चयन सूची का प्रकाशन किया जाएगा।