
बंद होने जा रही Post Office की ये 171 साल पुरानी सेवा ( File Photo - Patrika )
Raipur News: भारतीय डाक विभाग का काम कितना सुस्त है कि आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि आंबेडकर अस्पताल से डीडीनगर पहुंचने में स्पीड पोस्ट को 21 दिन लग गए। अस्पताल प्रबंधन ने 10 सितंबर को जयस्तंभ चौक स्थित डाकघर में स्पीड पोस्ट कराया था। उपभोक्ता को यह डाक 30 सितंबर को मिला। जबकि 25 सितंबर को प्रधान डाकघर के एक कर्मचारी ने फोन कर पोस्टल एड्रेस का पूरा ब्योरा पूछा था।
Raipur News: आंबेडकर अस्पताल ने 10 सितंबर की सुबह 11.44 बजे एक स्पीड पोस्ट किया था। इसका नंबर ईसी 333187301 आईएन था, जो काउंटर नंबर एक में बुक किया गया था। दरअसल, यह डाक एक व्यक्ति को आरटीआई की सूचना देने के लिए था। 21 दिनों बाद डाक मिलने के कारण अस्पताल प्रबंधन को नुकसान उठाना पड़ा, क्योंकि 171 पेज की जानकारी के लिए व्यक्ति को 342 रुपए जमा करने थे।
समय पर डाक नहीं मिलने के कारण आरटीआई की जानकारी फ्री में देनी पड़ी। अस्पताल के सहायक अधीक्षक डॉ. डीके टंडन ने बताया कि डाक विभाग की यह सुस्त चाल सही नहीं है। अगर यह इंटरव्यू से संबंधित डाक होता तो अभ्यथी इसमें शामिल नहीं हो पाता। ऐसी लापरवाही से सरकारी सेवा से लोगों का विश्वास उठ रहा है।
Updated on:
02 Oct 2024 05:16 pm
Published on:
02 Oct 2024 04:45 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
