
मोबाइल से बनाता था बच्चों का अश्लील वीडियो, सोशल मीडिया पर करता था वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Dhamtari Crime News : सोशल मीडिया में बच्चों से संबंधित अश्लील विडिया और फोटो डालने का मामला सामने आया है। कुरूद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़े : फलों के राजा आम का लगा दरबार
पुलिस के अनुसार धमतरी पुलिस को एनसीआरबी नई दिल्ली से सायबर टीप लाईन रिपोर्ट के संबंध में लिखित पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें अनावेदक के मोबाईल नंबर से धारक द्वारा विभिन्न सोशल मिडिया पर बच्चों से संबंधित अश्लील विडियो/ फोटो 12 अप्रैल 2023 (cg hindi news) के माध्यम से एनसीआरबी शाखा नई दिल्ली के सायबर टीप लाईन के रिपोर्ट के संबंध में कार्यवाही के लिए मय सीडी के प्रतिवेदन हुआ था।
मोबाइल में करता था ये काम
इस पर मोबाइल धारक द्वारा अपराध धारा घटित करना पाए जाने से तजेन्द्र गुप्ता पिता सुखराम गुप्ता (28) साकिन भाठागांव थाना कुरूद के विरुद्ध अपराध धारा 67 (ए), 67 (बी) सूचना प्रौद्योगिकी (संसोधन) अधिनियम 2008 एवं पाक्सो एक्ट की धारा 14 का घटित करना पाए जाने थाना कुरूद द्वारा अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। (cg dhamtari news) एसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देशन में थाना प्रभारी दीपा केंवट ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी तजेंद्र गुप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ की। (chhattisgarh news) आरोपी का मोबाईल खुलवाकर फेसबुक आईडी का प्रोफाईल फोटो का स्कीन शार्ट निकलवाकर स्कीन शार्ट व मोबाईल वीवो वाय-31 एवं प्रयुक्त प्रयुक्त सीमकार्ड जप्त किया गया। दोपहर बाद आरोपी तजेन्द्र गुप्ता को न्यायालय में किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।
Published on:
18 Jun 2023 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
