
फलों के राजा आम का लगा दरबार
Raipur News : जोरा स्थित पंजाब केसरी भवन आम की खूशबू से महक रहा है। और महके भी क्यों न? यहां राज्य में पहली बार आम की ऐसी प्रदर्शनी लगी है जहां 200 से ज्यादा वैरायटी नजर आ रही है। प्रकृति की ओर सोसायटी की ओर से तीन दिनी आम महोत्सव की शुरुआत शनिवार को हुई। (chhattisgarh news) आम देखकर आपके मुंह में पानी तो आएगा ही, एक से बढ़कर नाम देखकर आपके चेहरे के भाव भी बदलने लगेंगे।
छत्तीसगढ़ की 38 वैरायटी उपलब्ध
मैंगो एग्जीबिशन में छत्तीसगढ़ की 38 वैरायटी है। मोहन वर्ल्यानी ने बताया हमारे पास 800 से ज्यादा एंट्री आई है। (cg raipur news) सभी वैरायटियों को ए, बी और सी कैटेगरी में बांट दिया है। उसी हिसाब से विनर्स की घोषणा होगी। सभी को सर्टिफिकेट भी वितरित किए जाएंगे।
यह भी पढ़े : अघोषित बिजली कटौती, आक्रोशित लोगों ने कर्मचारी से की मारपीट, फिर मचाया हंगामा
ऐसे-ऐसे आम
हुस्न बेबी, शेरे हयात, नवाब पसंद, पान पराग, लालग बाग, मलिका, रसपरी, बांबे ग्रीन, कच्चा मीठा, मोहन भोग, गुलाब खास, गिलास।
ये है हाथी झूला आम, वजन साढ़े तीन किलो
वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी कौशिक राय ने बताया, यह आम दंतेवाड़ा से आया है। इसका अधिकतम वजन पांच किलो होता है। यह लगभग साढ़े तीन किलो का है। यह लेट वेरायटी है। लेट से पकती है। 90 दिन में तैयार होती है। वजन ज्यादा होने के चलते यह मार्केट में नहीं मिलता।
Published on:
18 Jun 2023 01:14 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
