Raipur News: एयरपोर्ट में एक युवा यात्री की बैग में कई बाँसुरियाँ मिली, इस दौरान अधिकारी हरकत में आ गए, तस्करी के शक में जांच की गई, तब पता चला वो कलाकार है। इतनी बड़ी संख्या में बाँसुरी देखकर सुरक्षा अधिकारियों को तस्करी का शक हुआ।
एहतियातन उन्होंने युवक से कहा- अगर वाकई कलाकार हो, तो कुछ सुना कर दिखाओ। युवक मुस्कराया और वहीं खड़े-खड़े बाँसुरी की मधुर तान छेड़ दी। जैसे ही सुर बिखरे, माहौल शांत हो गया। हर कोई उस संगीत में खो गया। बाँसुरी की आवाज़ ने साबित कर दिया ये कोई तस्कर नहीं, एक सच्चा कलाकार है।