22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाट्सएेप से अश्लील वीडियो देखकर कई लोग हो चुके हैं ठगी के शिकार

स्क्रीन रिकॉर्डिंग, मॉर्र्फिं ग के जरिए वीडियो बनाकर करते हैं ब्लैकमेल, लाइव चैट रूम ज्वॉइन वालों को बना रहे निशाना

2 min read
Google source verification
वाट्सएेप से अश्लील वीडियो देखकर कई लोग हो चुके हैं ठगी के शिकार

वाट्सएेप से अश्लील वीडियो देखकर कई लोग हो चुके हैं ठगी के शिकार

रायपुर. वाट्सएेप में अश्लील वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने वालों ने शहर के कई लोगों को निशाना बनाया है। लेकिन बदनामी के डर से कोई शिकायत करने पुलिस के पास नहीं आ रहे हैं।

दरअसल ठगी करने वालों का गिरोह इंटरनेट पर विभिन्न पोर्न साइट, युवतियों से लाइव चैट वाली वेबसाइटों में सक्रिय रहते हैं। इन वेबसाइटों में जाने वाले अपना मोबाइल शेयर करते हैं, तो बाद में उनके पास वाट्सएेप मैसेज आना शुरू हो जाता है। मैसेज का जवाब देते ही वाट्सएेप वीडियो कॉल आता है। इसमें युवती एक-एक करके अपने कपड़े उतारती है और अपने झांसे में लेती है। बाद में इसी का मर्र्फिंग के जरिए वाट्सएेप वीडियो कॉल रिसीव करने वाले का अश्लील वीडियो बना लिया जाता है। इसके बाद उसे ब्लैकमेल किया जाता है। रायपुर में कई रईसजादे इस तरह की घटना के शिकार हो चुके हैं, लेकिन बदनामी के डर से पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। केवल जानकारी दी गई है।

मोबाइल नंबर शेयर न करें

एएसपी क्राइम अभिषेक माहेश्वरी के मुताबिक एेसे कई लोग हैं जो विभिन्न पोर्न साइट या युवतियों से दोस्त, चैटिंग करने वाली वेबसाइटों में सक्रिय रहते हैं। इस दौरान कई बार वे अपना मोबाइल नंबर या ईमेल देते हैं। इन जानकारियों का इस्तेमाल ठगी करने वाले करते हैं। धोखाधड़ी से बचने के लिए अपना मोबाइल नंबर इस तरह की वेबसाइटों में शेयर नहीं करना चाहिए।

लाखों रुपए की ब्लैकमेलिंग

पुलिस सूत्रों के मुताबिक रायपुर के आधा दर्जन से अधिक लोग इस तरह की ठगी के शिकार हो चुके हैं। और लाखों रुपए ठगों को दे चुके हैं। हालांकि उन्होंने लिखित शिकायत नहीं की है, लेकिन पुलिस को इस तरह की ठगी के बारे में जानकारी दी है। पीडि़त खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं। इनमें सभी किसी न किसी एेसी वेबसाइटों में अपने मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया है, जो अश्लील हो या ओपन चैट रूम वाली हो।

स्क्रीन रिकॉर्डिंग, मॉर्फिंग का खेल

पुलिस के मुताबिक ठगों के गिरोह में कई शातिर लोग हैं। वाट्सएेप वीडियो कॉल में युवती का कपड़े उतारते हुए सीन को देखते हुए कॉल रिसीव करने वाले का स्क्रीन रिकार्ड कर लिया जाता है। यह स्क्रीन रिकॉर्डिंग देखने में एेसा लगता है कि युवती कॉल रिसीव करने वाले के सामने ही सबकुछ कर रही है। इसे ही वीडियो क्लीपिंग के रूप में भेजकर सोशल मीडिया में शेयर करने की धमकी दी जाती है। कई बार स्क्रीन रिकॉर्डिंग के जरिए कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति के इमेज को मॉर्र्फिंग के जरिए दूसरी अश्लील क्लीपिंग में जोड़ दिया जाता है। फिर उस क्लीपिंग को भेजकर डराया जाता है।