‘पानी बचाने की मुहिम को जल आंदोलन नहीं, जन आंदोलन बनाना चाहिए’
रायपुरPublished: Jun 29, 2023 11:09:28 am
CG Raipur News : पानी बचाने की मुहिम को जल आंदोलन नहीं, जन आंदोलन बनाना चाहिए।


‘पानी बचाने की मुहिम को जल आंदोलन नहीं, जन आंदोलन बनाना चाहिए’
CG Raipur News : पानी बचाने की मुहिम को जल आंदोलन नहीं, जन आंदोलन बनाना चाहिए। पानी की जरुरत सबको है। सब लोगों को इसके बारे में विचार करने की जरुरत है। छत्तीसगढ़ सरकार इस दिशा में अच्छा काम कर रही है। मेरे प्रयासों का सबसे ज्यादा असर छत्तीसगढ़ में दिखा है। ये बातें जल संरक्षण के लिए खेत पर मेड़ और मेड़ पर पेड़ का मंत्र पूरे देश को देने वाले पद्मश्री उमाशंकर पांडेय ने कहीं। वे बुधवार को रायपुर में थे। पत्रिका ने उनसे जल संचय से जुड़े कई मुद्दों पर बातचीत की, जो इस तरह है....