22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Birgaon Municipal Election 2021: 4 जनवरी को होगा बिरगांव महापौर का चुनाव

बिरगांव नगर निगम (Birgaon Municipal Election) का नया महापौर 4 जनवरी को चुन लिया जाएगा। महापौर बनने के पहले नव निर्वाचित पार्षदों को पद की शपथ दिलाई जाएगी। महपौर का चुनाव पार्षदों के द्वारा किया जाएगा।

2 min read
Google source verification
birgaon_mayor.jpg

रायपुर. बिरगांव नगर निगम (Birgaon Municipal Election) का नया महापौर 4 जनवरी को चुन लिया जाएगा। महापौर बनने के पहले नव निर्वाचित पार्षदों को पद की शपथ दिलाई जाएगी। महपौर का चुनाव पार्षदों के द्वारा किया जाएगा। कलेक्टर ने नगर निगम के प्रथम सम्मेलन की अधिसूचना जारी कर दी है। सोमवार को कलेक्टर ने अधिसूचना के साथ निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया है।

जारी आदेश के मुताबिक 4 जनवरी 2022 को बिरगांव नगर निगम का प्रथम सम्मेलन किया जाएगा। यह सम्मेलन नगर निगम के सभागार में सुबह 10.30 बजे से किया जाएगा। सबसे पहले नव निर्वाचित पार्षदों को शपथ ग्रहण समारोह होगा। इसके बाद 11.30 बजे से महापौर के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। 12.15 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच और दावा-आपत्तियों का निपटाया जाएगा। इसके बाद पार्षदों के द्वारा मतदान शुरू होगा और 1 बजे तक मतदान की प्रक्रिया हो जाएगी।

कान्हा के बाद अब जीते पार्षद पुरी पहुंचे, तीन दिन रहने के बाद
बिरगांव में जीत हांसिल करने वाले 23 पार्षद इन दिनों वीआईपी टूर में हैं। तीन दिन कान्हा किसली घूमने के बाद अब शनिवार की रात सभी वीआईपी बस से जगन्नाथ पुरी यात्रा में चले गए हैं। जिसमें से दो निर्दलीय पार्षद जिन्होंने कांग्रेस को समर्थन देने का वादा किया है वो इस टूर में पारिवारिक कारणों से नहीं जा पाए हैं। सूत्रों का कहना है कि सभी पार्षद अभी 1 जनवरी तक पुरी में ही रहेंगे। इसके बाद उनकी वापसी बिरगांव होगी। इन पार्षदों के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता भी गए हैं।

कांग्रेस पार्टी को पार्षदों के जोड़-तोड़ का डर
20 दिसंबर को बिरगांव नगर निगम चुनाव का परिणाम जारी किया गया है। इसके बाद जीत हासिल करने वाले 19 और तीन अन्य प्रत्याशियों का मोबाइल बंद करवा दिया गया था। पार्टी के सूत्रों का कहना है कि बहुमत में आई कांग्रेस पार्टी को पार्षदों को जोड़-तोड़ का डर बना हुआ है। जिसकी वजह से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जीते हुए प्रत्याशियों को रायपुर से बाहर भेज दिया है।

पार्टी के ही एक कार्यकर्ता ने बताया कि सभी पार्षदों को दिन में दो बार परिवार के लोगों से बात करने के लिए मोबाइल चालू करने की छूट दी गई है। इसके अलावा अन्य किसी से बात नहीं कर दिया जा रहा है। बता दें कि जिस टूरिस्ट बस से पार्षदों को रवाना किया गया है उसी से भुवनेश्वर और पुरी की यात्रा करेंगे।

महापौर और सभापति पर सब की सहमति
पार्टी कार्यकर्ताओं के मुताबिक सभी पार्षदों नें नंदलाल देवांगन को महापौर बनाने पर सहमहि दे दी है। कुछ पार्षदों के विरोध के बाद इकराम अहम को सभापति बनाने पर अधिकांश पार्षदों ने हामी भर दी है।

- मतगणना के बाद 1.30 बजे तक परिणामों की घोषणा की जाएगी।
- 2 बजे से सभापति की निर्वाचन प्रक्रिया शुरू होगी।
- 2.30 बजे तक नामांकन होगा।
- 2.45 तक नामांकन पत्रों की जांच और आपत्तियों का निपटारा होगा।
- 3.30 बजे तक मतदान करा दिया जाएगा।
- 4 बजे शाम तक सभापति का चुनाव भी पूरा हो जाएगा।