24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमबीबीएस डॉक्टर कोरोना मरीजों का झोलाछाप भाई से ठेके में करवा रहा था इलाज

जांजगीर : स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर रात 12 बजे कार्रवाई   ज्यादा पैसे कमाने भाई को दिया 3 सरकारी ऑक्सीजन सिलेंडर

less than 1 minute read
Google source verification
एमबीबीएस डॉक्टर कोरोना मरीजों का झोलाछाप भाई से ठेके में करवा रहा था इलाज

एमबीबीएस डॉक्टर कोरोना मरीजों का झोलाछाप भाई से ठेके में करवा रहा था इलाज

जांजगीर-चांपा . डभरा क्षेत्र के सपोस में पदस्थ डॉक्टर अनुज साहू ज्यादा पैसा कमाने के फिराक में अपने भाई झोलाछाप डॉक्टर गनपत साहू को 3 शासकीय आँक्सीजन सिलेंडर लाकर दे दिया और उसी से क्षेत्र के कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध करा रहा था। अनुज साहू को करीब 3 महीने पहले ही पदस्थ हुआ है और इतनी बड़ी लापरवाही शुरू कर दी।

दरअसल जैजैपुर ब्लॉक के परसदा में लाइफ लाइन के नाम से मेडिकल संचालित है मेडिकल के बगल में झोलाछाप डॉक्टर गनपत साहू इलाज करता था। जो कोरोना पीडि़त लोगों का भी इलाज करता था और ऑक्सीजन भी उपलब्ध करा रहा था। इसके एवज में वह एक दिन का एक व्यक्ति से ऑक्सीजन का 10700 रुपए ले रहा था। इतनी बड़ी घटना की जानकारी अधिकारियों को होने के बाद भी कार्रवाई करने के नाम पर हाथ कांप रहे थे। कई अधिकारी मोबाइल बन्द कर दिए तो कई अधिकारी फोन उठाना बन्द कर दिया।

आखिर में मामला जब स्वास्थ्य मंत्री के पास पहुंचा तब रात करीब 11 बजे सक्ती एसडीएम की टीम पहुंची और क्लिनिक को खुलवाकर जांच की गई तब तीन ऑक्सीजन सिलेंडर मिला। जिसे जब्त कर क्लीनिक को सील किया गया। अब देखना है कि एमबीबीएस डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई होगी कि केवल औपचारिकता निभाई जाएगी। साथ ही एफ आई आर दर्ज की जाएगी या नहीं।

इतनी बड़ी लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी तत्काल अधिकारियों को कार्रवाई के लिए आदेश करता हूं।
टीएस सिंहदेव, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन