
MBBS First Year Exam 2024: एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की मुख्य परीक्षा जुलाई में होगी। पं. दीनदयाल उपाध्याय हैल्थ साइंस विवि ने इसके लिए टाइम-टेबल घोषित कर दिया है। छात्र 8 से 13 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन भर सकेंगे। प्रतिदिन 200 रुपए विलंब शुल्क के साथ 15 जुलाई तक फार्म भरा जा सकेगा। परीक्षा में 13 मेडिकल कॉलेजों के 1910 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।
विवि ने परीक्षा के लिए 400 रुपए शुल्क तय किया है। वहीं पूरक के लिए 2600, 3200 व 4000 रुपए शुल्क जमा करना होगा। परीक्षा 6 जुलाई से 6 अगस्त तक होगी। इसके लिए सभी 13 मेडिकल कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इनमें तीन निजी कॉलेज भी है। कॉलेजों को 17 अगस्त तक प्रेक्टिकल कराने को कहा गया है।
ताकि रिजल्ट समय पर निकाला जा सके। विवि ने कहा है कि ट्रांजेक्शन फेल होने व दोबारा भुगतान करने की दशा में जरूरी दस्तावेज होने पर ही फीस वापस की जाएगी। कॉलेजों को ऑनलाइन ही आवेदन भेजना होगा। हार्ड कॉपी भेजने की जरूरत नहीं है। ऑफलाइन फार्म भरने वालों को नामांकन पत्र की फोटो कॉपी संलग्न करनी होगी। साथ ही बैंक ड्राफ्ट भी जरूरी होगा। ऑनलाइन वालों के लिए इसकी जरूरत नहीं है।
Published on:
14 May 2024 02:45 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
