16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे स्टेशन बना चोरों का अड्डा.. एक्सप्रेस-वे में युवक का मोबाइल लूटकर भागे बदमाश

Theft In Railway Station : रेलवे स्टेशन से फूंडहर तक निकली एक्सप्रेस-वे लूटपाट का अड्डा बन गया है।

2 min read
Google source verification
रेलवे स्टेशन बना चोरों का अड्डा.. एक्सप्रेस-वे में युवक का मोबाइल लूटकर भागे बदमाश

रेलवे स्टेशन बना चोरों का अड्डा.. एक्सप्रेस-वे में युवक का मोबाइल लूटकर भागे बदमाश

रायपुर.Theft In Railway Station : रेलवे स्टेशन से फूंडहर तक निकली एक्सप्रेस-वे लूटपाट का अड्डा बन गया है। गंज इलाके में एक्सप्रेस-वे पर एक व्यक्ति का मोबाइल लूटकर बदमाश भाग निकले। इसकी शिकायत पर गंज पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। आरोपी का पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़ें : कम समय में रकम दोगुना करने का झांसा देकर युवक से 12.65 लाख की ठगी, गुजरात से 2 आरोपी गिरफ्तार


एक्सप्रेस वे में नशेड़ियों और लुटेरों का जमावड़ा रहता है। इससे पहले सिविल लाइन इलाके में भी चाकू मारकर लूटपाट हुई थी। एक मर्डर भी हो चुका है। पुलिस के मुताबिक जगदलपुर निवासी हेमंत पोयम अपने साथी नर्मदा प्रसाद अहिरवार और हीरामणी भारद्वाज के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। शाम करीब 7.30 बजे तीनों रेलवे स्टेशन से चूनाभट्ठी एक्सप्रेस-वे की ओर आ गए।

यह भी पढ़ें : शहर की सड़कों से कैसे हटेंगे ठेले व खोमचे? नगर निगम ने एक भी वेंडर जोन नहीं बनाया

सड़क किनारे खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। नर्मदा प्रसाद ने शर्ट की जेब में मोबाइल रखा था। इस बीच एक युवक पहुंचा और उनके जेब से मोबाइल छीनकर भाग निकला। इसकी शिकायत पर गंज पुलिस ने अज्ञात लुटेरे के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। गंज टीआई आशीष यादव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। उसकी तलाश की जा रही है। अब तक आरोपी का पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़ें : संगठन में पद ग्रहण से बढ़ जाती है जिम्मेदारी, सक्रिय भूमिका की दी सीख

पहले भी हो चुकी है घटना

गंज इलाके में इससे पहले भी लूटपाट की घटना हो चुकी है। पिछले माह ही रेलवे स्टेशन रोड पर भी एक युवक से मोबाइल लूट हुई थी। इसके अलावा देवेंद्र नगर चौक में भी दोपहिया सवार बदमाशों ने चाकू दिखाकर एक युवक को लूट लिया था। हालांकि चाकू दिखाकर लूट करने वाले पकड़े गए थे। इनमें एक आदतन अपराधी था। रेलवे स्टेशन होने के कारण देर रात तक लोगों का आना-जाना लगा रहता है। इसका फायदा उठाने आदतन बदमाश भी घूमते रहते हैं।

शाम को नशेड़ियों-बदमाशों का अड्डा

रेलवे स्टेशन से शहर के बीचोंबीच निकली एक्सप्रेस वे शाम होते ही नशेड़ियों और बदमाशों का अड्डा बन जाता है। सिविल लाइन इलाके में भी एक्सप्रेस वे के ऊपर चाकू मारकर लूटपाट की घटना हो चुकी है। इसके अलावा लूट के लिए ही एक मर्डर भी हो चुका है। दरअसल एक्सप्रेस वे के कुछ स्थानों पर अंधेरा होने के कारण आदतन बदमाश सक्रिय रहते हैं। जैसे ही कोई दोपहिया सवार आता है, उसे टारगेट करते हैं।

सुरक्षा इंतजाम नहीं

एक्सप्रेस वे में कई जगह स्ट्रीट लाइट नहीं जलती। सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे हैं। पुलिस की पेट्रोलिंग टीम भी एक्सप्रेस-वे पर गश्त नहीं करती है। नतीजा आदतन बदमाश पूरे रोड पर सक्रिय रहते हैं। लूटपाट और चाकूबाजी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। वारदात करने के बाद आरोपी आसानी से फरार हो जाते हैं।