31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘पतली कमरिया मोरी हाय-हाय’ पर बंदरो और कुत्तो ने किया धमाकेदार डांस; देखिए वायरल Video

- कुछ ही दिनों के अंदर इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर एक करोड़ लोगों ने देख लिया है। एप्पी राजा के यूट्यूब चैनल पर करीब 5 लाख सब्सक्राइबर हैं तो वहीं इंस्टाग्राम पर एक लाख 21 हजार फॉलोवर्स हैं।

2 min read
Google source verification
'पतली कमरिया मोरी हाय-हाय' पर बंदरो और कुत्तो ने किया धमाकेदार डांस; देखिए वायरल Video

सोशल मीडिया में इन दिनों अपने रिलीज के लगभग दो साल बाद भोजपुरी सॉन्ग "पतली कमरिया मोरी" बवाल मचा रखा है। सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) को लगातार इस गाने पर रील बनाते हुए देखा जा रहा है। इस बीच छात्तीसगढ़ के कांकेर जिले के रहने वाले रैपर चेतन चांडक उर्फ़ एप्पी राजा ने भी इस गाने की लिरिक्स पर मीम वीडियो बनाया है। वीडियो सोशल मीडिया (Viral Videos) पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इसपर मिक्स्ड रिएक्शन दे रहे हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर से चंद दिनों में ही करोड़ों लोगो ने देखा है। वहीं ये वीडियो लोगों को बेहद पसंद भी आ रहा है।

एप्पी राजा छत्तीसगढ़ी रैप (Chhattisgarhi raper Appy Raja) के लिए जाने जाते हैं। इस वायरल वीडियो में एप्पी राजा ने सोशल मीडिया के वायरल कंटेंट को मिलकर एक मजेदार वीडियो बनाया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदर, डॉग्स, अभिनेता सुनील शेट्‌टी के वीडियो क्लिप्स को मिलकर 12 सेकेंड का वीडियो बनाया है। लेकिन उनके इस रिमिक्स वीडियो ने भी सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है और इसे अब तक बहुत बार देखा और लाइक किया जा चुका है।

रैपर चेतन चांडक उर्फ़ एप्पी राजा यूट्यूब के माध्यम से लोगों के बीच चर्चा में आए और अपने रैप से धूम मचा दिया। उनके गाने जैसे टूरा भोको लोलो, आ जा रे टुरी तोला रसगुल्ला खवाहु, छत्तीसगढ़ एंथम, चो चो हस जैसे गानों से फेमस हुए। एप्पी राजा ने भानुप्रतापपुर चुनाव (Bhanupratappur By election) के दौरान भी एक गाना बनाया था। जो काफी वायरल हुआ था। गीत के बोल थे जिला भानु को बना दो बस यही चाहिए। चुनावी माहौल में भानुप्रतापपुर का ये बड़ा मुद्दा रहा था। इस बीच ये रैप काफी पसंद किया गया था। भानुप्रतापपुर को इस वीडियो सॉन्ग में ड्रोन से शूट किया गया था।

Story Loader