21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Weather Update: बैशाख में सावन-भादों की तरह बारिश, तापमान 11 डिग्री गिरा

CG Weather Update: मई माह में गर्मी प्रचंड पर रहती है, लेकिन इस बार मई के महीने में सावन-भादों सी बारिश हो रही है। पिछले चार-पांच दिनों से तो हर दिन बारिश हो रही है।

2 min read
Google source verification
heavy rainfall

आंधी बारिश से तबाही

रायपुर. मई माह में गर्मी प्रचंड पर रहती है, लेकिन इस बार मई के महीने में सावन-भादों सी बारिश हो रही है। पिछले चार-पांच दिनों से तो हर दिन बारिश हो रही है। कभी सुबह तो कभी रात में तेज बारिश हो रही है। मंगलवार की अलसुबह चार बजे से सुबह नौ बजे तक कभी तेज तो भी हल्की बारिश होती रही। राजधानी में चारों तरफ अंधेरा छा गया था। इसके बाद देखते ही देखते ही तेज हवा के साथ जमकर बारिश होने लगी। करीब एक घंटे तक बारिश हुई। इससे कुछ इलाकों में जलभराव भी हो गया था।

राजधानी रायपुर में सुबह एक घंटे में 6.6 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा रात से लेकर सुबह 8 बजे तक 23. 8 मिमी बारिश दर्ज की गई है। वहीं प्रदेश में सबसे अधिक बारिश गुंडरदेही में 60 मिमी बारिश दर्ज की गई। पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश से दिन के तापमान में सात से आठ डिग्री तक गिरावट आई है। राजधानी में दिन का तापमान 30.7 डिग्री रहा, जो सामान्य से 11 डिग्री कम था।

यह भी पढ़ें: कोरोना के बीच ब्लैक फंगस का खतरा: मरीजों की तेजी से बढ़ रही है संख्या, जानें लक्षण और बचाव

बारिश से कई इलाकों में जलभराव
मंगलवार की सुबह की शुरुआत बारिश से हुई। इस वजह कई जगह पानी शहर में भर गया था। बारिश के बाद जलविहार कॉलोनी के घरों में पानी भर गया था। इस वजह से रहवासीयों को काफी तकलीफ का सामना पड़ा। गुढियारी पुराना रेलवे अंडरब्रिज में भी जलभराव हो गया था। यहां पैदल आने जाने वाले पुल की जगह ऊपर रेल पटरी को पार कर रास्ता तय करते नजर आए।

इस वजह से हो रही बारिश
एक चक्रीय चक्रवाती घेरा विदर्भ के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। एक उत्तर-दक्षिण द्रोणिका/ हवा की अनियमित गति विदर्भ से केरल तक मराठवाड़ा और अंदरूनी कर्नाटक होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। एक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका मध्य पाकिस्तान और उससे लगे उत्तर राजस्थान से उप हिमालयन पश्चिम बंगाल और असम तक हरियाणा, उत्तर प्रदेश के मध्य भाग होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है।

यह भी पढ़ें: जानिए छत्तीसगढ़ के इन 10 गांव में अभी तक क्यों नहीं पहुंचा कोरोना, लोगों ने बताई ये बड़ी वजह

आज भी गरज-चमक के साथ बारिश
प्रदेश में 12 मई को कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने तथा आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। वर्षा का क्षेत्र मुख्यत: मध्य छग रहने की सम्भावना है। सरगुजा और बस्तर संभाग में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ छीटें पड़ सकते हैं। गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।

कहां कितनी बारिश
गुंडरदेही 60 मिमी, बलौदा बाजार 50 मिमी, सोनहत, सूरजपुर, बेमेतरा में 40- 40 मिमी, रायपुर ,थानखम्हरिया, मनेंद्रगढ़, पेंड्रारोड, सिमगा में 30-30 मिमी, बैकुंठपुर, खडग़वां, प्रतापपुर, बिल्हा, साजा, भैयाथान, ओडग़ी, कवर्धा, अंबिकापुर, पौंडी, उपरोरा, कुआकोंडा, नवागढ़, दुर्ग, जनकपुर, कोरबा में 20-20 मिमी, कोटा, सारंगढ़, डौंडी, पाली, पथरिया, बोडाला, बिलाईगढ़, लोरमी, प्रेमनगर, छुईखदान, छुरिया, मुंगेली, गंडई में 10-10 मिमी बारिश दर्ज की गई। कुछ अन्य जगहों पर इससे कम बारिश हुई।

कहां कितना रहा अधिकतम तापमान
रायपुर - 30.7
बिलासपुर - 33.4
पेंड्रारोड- 32.7
अंबिकापुर - 32.5
जगदलपुर - 34.0
दुर्ग - 34.2
राजनांदगांव - 32.0