Monsoon Update : प्रदेश में अब तक मानसून मेहरबान हुआ है। प्रदेश में अब तक बारिश का कोटा 94 फीसदी पूरा हो चुका है।
रायपुर.monsoon Update : छत्तीसगढ़ में मानसून का एक आंकड़ा सामने आया है। जिससे यह पता चलता है प्रदेश में अब तक मानसून मेहरबान हुआ है। प्रदेश में अब तक बारिश का कोटा 94 फीसदी पूरा हो चुका है। 9 जुलाई तक औसत वर्षा 297.8 एमएम होती है। अभी तक 249.5 एमएम बर्षा हो चुकी है।
cg weather Update : छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश के बीच हादसे की खबरें सामने आई है। 1 जुलाई को बालौद के ग्राम लाटाबोड़ में सीढ़ी पर बनाई गई दीवार एक महिला और पुरुष पर गिर गई, जिससे पति पत्नी की सिर व सीने में गंभीर चोट लगी थी। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
चक्रवात से मौसम में आया बदलाव
महासमुंद में झारखंड के आस-पास बने चक्रवात के असर से मौसम में परिवर्तन का दौर जारी है। जिले में रविवार को 7.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 9 जुलाई को सरायपाली में 17.9, बसना 13.3, पिथौरा 5.0 मिमी, बागबाहरा में 3.0 मिमी बारिश हुई। एक जून से अब तक महासमुंद विखं में 400 मिमी, सरायपाली में 259.6, बसना में 171.6, पिथौरा में 252 और बागबाहरा में 222 मिमी बारिश हो चुकी है। सबसे ज्यादा बारिश महासमुंद विकासखंड में ही हुई है। जिले में कुल औसत बारिश 261 मिमी हुई है। जुलाई माह में 9 जुलाई की स्थिति में औसत 279 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस वर्ष औसत से अब तक 14 फीसदी कम बारिश जुलाई माह में हुई है। अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 24 डिसे के आसपास है।
रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद किसानों को खेती-किसानी के लिए समय मिल गया है। कृषि व मौसम वैज्ञानिक दीपांशु मुखर्जी ने बताया कि जिले में मानसून पिछले कुछ दिनों से सक्रिय है। इसलिए बारिश हो रही है। 13 जुलाई तक गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है।
पत्रिका सर्वे