
रायपुर. छत्तीसगढ़ के तापमान( Chhattisgarh weather update) में उतार चढाव जारी है। सुबह बारिश हो जा रही है , तो दोपहर को लोग ( cg weather update ) उमस से परेशान हैं। लेकिन मौसम विभाग( cg Imd forecast) का पूर्वानुमान है कि बारिश होगी। कई जिलों में झमाझम बारिश के संकेत दिए हैं । तेज हवाओं के साथ बिजली गिराने की भी संभावना है। लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है .
मौसम विभाग ने संभावना जताते हुए कहा है की 12 जुलाई से मानसून की रफ्तार प्रदेश में बढ़ेगी। ऐसे में वीक एंड पर यानी रविवार, सोमवार और मंगलवार( chhattisgarh weather hindi news) को प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो सकती है। तेज़ ठंडी हवा चलने का पूर्वानुमान है।
इससे तापमान में गिरावट दर्ज होगी। दरअसल, मानसून द्रोणिका जैसलमेर, सीकर, उरई, सुल्तानपुर, पटना, मालदा और उसके बाद पूर्व की ओर अरुणाचल प्रदेश तक 0।9 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है। इस मानसून द्रोणिका स्ट्रांग सिस्टम बना रही है। जो प्रदेश में बारिश कराएगा।
यह भी पढ़ें : cg weather r Update : IMD की बड़ी चेतावनी, कई जिलों में ताबड़तोड़ बारिश का अलर्ट जारी
रायपुर में हुई सबसे ज्यादा बारिश
रायपुर 9, उसूर 8, बालोद 7, कुरूद, डौंडीलोहारा, भैरमगढ़, डौंडी, राजिम - 6, गुंडरदेही, धमतरी, छुरा, गुरुर, मानपुर, चारामा, पौंडीउपरोरा 5 मोहला, राजनांदगांव 4 लोरमी मगरलोड, भोपालपटनम, पखांजूर, बीजापुर, भानुप्रतापपुर में 3 सेमी वर्षा दर्ज की गई।
Published on:
12 Jul 2023 07:39 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
