19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करोड़ों रुपए का घपला कर फरार हुए कंपनी डायरेक्टर्स पुलिस की गिरफ्त में, सीएम के निर्देश पर कार्रवाई तेज़

करोड़ों रुपए का घपला कर भागे राजनांदगांव की एक कंपनी के निदेशकों को गिरफ़्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी राजस्थान में स्थित जिला सिरोही से की गई।

2 min read
Google source verification
5fec16e8-b12b-4ee0-80d8-0927781f5767.jpg

रायपुर. आम आदमी से करोड़ो रुपए चपत लगाकर फरार घूम रहे चीट फंड कंपनी से डायरेक्टर्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के निदेशकों (डायरेक्टर्स) को जिला सिरोही राजस्थान में गिरफ़्तार कर लिया गया है। आरोपी सिरोही जिला के मोदीलेन आदर्श नगर में रह रहे थे। आरोपियों के खिलाफ एक प्रार्थी ने चार जून साल 2021 में रपट दर्ज कराई थी। इसके बाद जब पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कंपनी के डायरेक्टर्स ने लोगों से करोड़ों रुपए का घपला किया था।

356 लोगों से किया करोड़ों रुपए का गबन
आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड कंपनी पर कई राज्यों में हजारों करोड़ों रुपए के घपले का आरोप है। इस कंपनी के माध्यम से राजनांदगांव में करीबन तीन सौ लोगों से तीन से पांच करोड़ रुपये का गबन किया गया। सिर्फ इतना ही नहीं, कंपनी के डायरेक्टर्स पर राजस्थान में लगभग नौ हजार करोड़ की संपत्ति के घपले का भी आरोप है। आरोपियों को परिस्थिति के अनुसार पुलिस रिमांड या जुडिशियल रिमांड पर लिया जायेगा।

राज्य सरकार का नया निर्देश, देशभर में पुलिस टीम चिटफंड कंपनी के आरोपियों को ठुंठ करेगी गिरफ्तार
सीएम बघेल के निर्देश पर पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, महानिरीक्षक बी एन मीणा और अधीक्षक संतोष सिंह ने पुलिस टीम के साथ मिलकर चिटफंड कंपनी के फरार आरोपी मुकेश मोदी(बासठ साल) और राहुल मोदी(छत्तीस साल) को धर पकड़ा है। निर्देश के अनुसार राज्य सरकार देशभर में पुलिस टीमें भेजकर चिटफंड कंपनी के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी करेगी।

हाल ही में हुए थे चार आरोपी लखनऊ से गिरफ्तार
कुछ ही दिनों पहले सहारा कंपनी के चार डायरेक्टर को पुलिस ने धर पकड़ न्यायालय के सामने पेश किया था। यह गिरफ्तारी भी राज्य के बाहर लखनऊ में की गई थी। इसके अलावा अनमोल इंडिया के निदेशकों और सनसाइन इंफ्राबिल्ड के निदेशकों को भी गिरफ्तार किया गया है। सरकार और पुलिस का यही प्रयास है कि सभी निवेशकों की पूरी धनराशि उन्हें वापस मिले और उनको हुई आर्थिक हानि से उन्हें राहत मिले।