9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Murder Case: नाबालिग प्रेमी ने शादीशुदा GF को मार डाला, प्राइवेट पार्ट पर चम्मच से किया वार, फिर… पार की बेरहमी की हद

CG Murder Case: रायपुर में नाबालिग बॉयफ्रेंड ने अपने साथियों के साथ मिलकर शादीशुदा गर्लफ्रेंड को मार डाला। आरोपी ने महिला के प्राइवेट पार्ट पर वार किया।

2 min read
Google source verification
Murder Case: नाबालिग प्रेमी ने शादीशुदा GF को मार डाला, प्राइवेट पार्ट पर चम्मच से किया वार, फिर… पार की बेरहमी की हद

Murder Case: एक नाबालिग ने अपने शादीशुदा प्रेमिका को आखिरी बार मिलने के लिए बुलाया। इसके बाद अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर बेरहमी से उसकी हत्या कर दिया। हत्या की वजह आरोपी ने मृतका का किसी और से संबंध होना बताया है। पुलिस ने नाबालिग और उसके दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि धरसींवा के ग्राम मोहदी के एक खेत में 23 मार्च को एक महिला की क्षतविक्षत लाश मिली थी। इसकी शिनाख्त नरदाहा के 24 वर्षीया सरिता यादव के रूप में हुई। महिला के शरीर में चोट के कई निशान थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि सरिता ग्राम खौली थाना खरोरा की रहने वाली थी। अपने पति के साथ कुछ माह से नरदाहा के फोकटपारा में रह रही थी। वह 20 मार्च से लापता थीं। उसके पति ने विधानसभा थाने में गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

यह भी पढ़े: Murder Case: खौफनाक! युवक की गला काटकर हत्या, आरोपी बोला - घर चलने और खाना खाने के लिए पूछा तो… गिरफ्तार

गला दबाकर की हत्या

जांच के दौरान 20 मार्च की रात मृतका सरिता के मोबाइल और जावा मोहदी खरोरा के एक नाबालिग के मोबाइल का लोकेशन एक ही जगह पर मिला था। इसके बाद पुलिस ने नाबालिग को पकड़कर पूछताछ की, तो उसने अपने दो दोस्त समीर निषाद उर्फ भुरू और कोमल धीवर के साथ मिलकर महिला की हत्या करना स्वीकार किया।

उसने खुलासा किया कि उसका महिला से पहले से प्रेम संबंध था। इस बीच उसे पता चला कि महिला किसी और से भी बातचीत करती है। इस कारण उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई। 20-21 मार्च की रात उसने महिला को आखिरी बार मिलने के लिए बुलाया। जैसे ही महिला अपने घर से बाहर आई, उसे तीनों अपनी बाइक में बैठाकर ग्राम मोहदी के सूनसान स्थान पर ले गए। इसके बाद धारदार चम्मच से मारकर और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

महिला के प्राइवेट पार्ट पर वार

हत्या को रेप दिखाने की साजिश रची। महिला के प्राइवेट पार्ट पर वार किया। उसके कपड़े उतार दिए। नाबालिग ने महिला को अर्धनग्न कर दिया ताकि पुलिस को लगे की किसी ने महिला की रेप के बाद हत्या की है। मृतिक अपने पति के साथ मायके में ही रहती थी। उसके दो बच्चे थे। पुलिस ने नाबालिग उसके दोस्त समीर निषाद और कोमल धीवर को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी नाबालिग दुष्कर्म के मामले में भी बालसंप्रेक्षण गृह में सजा काट चुका है।