22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

50 साल पुरानी पाइप उखाड़कर इन इलाकों में बिछाएंगे नई लाइनें, 438 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार

नगर निगम ने शहर में 1364 किलोमीटर में नई पाइप लाइन बिछाने का खाका तैयार किया है

2 min read
Google source verification
pipe line

50 साल पुरानी पाइप उखाडक़र इन इलाकों में बिछाएंगे नई लाइनें, 438 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार

संतराम साहू@रायपुर. अमृत मिशन योजना के तहत नगर निगम ने शहर में 1364 किलोमीटर में नई पाइप लाइन बिछाने का खाका तैयार किया है। इसकी लागत 438 करोड़ रुपए आंकी गई है। पाइप लाइन बिछाने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर ली गई है। इसे अब एमआईसी में रखा जाएगा। इसके बाद सामान्य सभा में मुहर लगने के बाद शासन के पास प्रस्ताव भेजा जाएगा। जहां से स्वीकृ ति मिलने के बाद धरातल पर कार्य शुरू किया जाएगा।

प्रस्ताव को अमृत मिशन के लिए काम करने वाली कंसल्टेंट से तैयार कराया गया है। इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद पूरे शहर में सिर्फ एक ही लाइन के लिए ५० साल पुरानी लाइन उखाड़ी जाएगी। वर्तमान में कई इलाकों में चार से पांच लाइन बिछी हुई है। इससे उस इलाके में आए दिन पाइप लाइन लीकेज की शिकायतें आती रहती है।

निगम अधिकारियों के अनुसार उक्त प्रस्ताव को शासन से स्वीकृति मिलने के बाद चरण बद्ध तरीके से काम किया जाएगा। करीब तीन साल में प्रोजेक्ट को पूरा करने का भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है। नई पाइप लाइन बिछने से जर्जर पाइप लाइन से आने वाले गंदे पानी से निजात मिलेगी। इसके अलावा गर्मी में फैलने वाले पीलिया से भी मुक्ति मिलेगी।

निर्माणाधीन पानी टंकियां - 5

लाइन 50 साल पुरानी सदर बाजार, बैरनबाजार, मौदहापारा, ब्राम्हणपारा, पुरानी बस्ती, ब्रम्हपुरी, स्टेशन रोड नहर पारा, गुढि़यारी, तात्यापारा, रामसागर पारा, बढ़ईपारा, तेलघानी नाका।

जलकार्य विभाग के कार्यपालन अभियंता एके माल्वे ने बताया कि १३६५ किलोमीटर तक नई पाइप लाइन बिछाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसकी डीपीआर भी बनकर तैयार है। इसे एमआइसी और सामान्य सभा में रखा जाएगा। इसके बाद शासन को राशि की स्वीकृति के प्रस्ताव भेजा जाएगा। फिर इसे अमृत मिशन के तहत किया जाना है कि निगम द्वारा अलग से काम किया जाएगा, इस पर निर्णय लिया जाएगा।

इस प्रस्ताव को एक प्रजेंटेशन के जरिए जोन स्तर पर समीक्षा की जाएगी। इसके जरिए यह पता लगाया जाएगा कि किस इलाके में नई पाइप लाइन बिछ गई और कहां और बिछाने की जरूरत है। इसके अलावा हर साल किसी न किसी वार्ड में पाइप लाइन बिछाने से भी निजात मिलेगी। इसलिए पूरे शहर में एक बार नए सिरे पाइप लाइन बिछाने का खाका खींचा गया है। उक्त प्रस्ताव के अनुसार आने वाले दिनों में नए इलाकों में नई पाइप लाइन की जरूरत होगी तो इस योजना के तहत वहां भी पाइप लाइन बिछाई जाएगी।