
लॉकडाउन में आपदा को बना रहे अवसर: नक्सली पीएलजीए में कर रहे स्कूली छात्र-छात्राओं की भर्ती
रायपुर. छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आतंक जारी है। बीते 24 घंटे में नक्सलियों ने प्रदेश में अलग-अलग इलाके में नक्सली वारदात को अंजाम दिया है। पहली घटना नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले की है, जहां धनोरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत एम्बुलेंस चालक जयराम को नक्सलियों ने टेकानार मुर्गा बाजार में शुक्रवार को कुल्हाड़ी से वारकर मार डाला।
बता दें कि जयराम अपने भाई पीलादास के साथ मुर्गा बाजार गया था। इसी दौरान बाजार में घात लगाए नक्सलियों ने जयराम को पकड़कर डंडे से पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद नक्सलियों ने कुल्हाड़ी से वारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान दहशत के चलते उसका भाई जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ गया। पूरी रात पेड पर गुजारने के बाद शनिवार की सुबह धनोरा थाने पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी।
कांकेर में आरक्षक की गोली मार कर हत्या
वहीं दूसरी घटना कांकेर के परतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम सलिहापारा के साप्ताहिक बाजार में मुर्गा लड़ाई देखने गए एक आरक्षक को शनिवार शाम को चार बजे के करीब नक्सलियों की स्माल टीम ने गोली मार कर हत्या कर दी। नक्सलियों की गोली से एक ग्रामीण भी जख्मी हो गया। घायल ग्रामीण का लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
घटना की पुष्टि करते हुए पखांजूर एसडीओपी मयंक तिवारी ने बताया कि आरक्षक सुकलू राम दुग्ग्गा (40) करकाघाट कैम्प में डीआजी के पद पर पदस्थ था। सूचना पर परतापुर पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची और आरक्षक के शव को कब्जे में लेकर आसपास सर्चिंग तेज कर दी।
Published on:
31 Jan 2021 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
