22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

तेलीबांधा तालाब में तिरंगा झंडा निरंतरता से फहराए जाने के​ लिए सौंपा ज्ञापन नवसृजन मंच ने

तेलीबांधा तालाब में तिरंगा झंडा निरंतरता से फहराए जाने के लिए सौंपा ज्ञापन नवसृजन मंच ने

Google source verification

रायपुर@पत्रिका। राजधानी के तेलीबांधा तालाब परिसर में पिछले कई दिनों से तिरंगा को नही फहराया गया है। गुरुवार को नवसृजन मंच के सदस्य तिरंगा निरंतरता फहराने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे। पिछले लंबे समय से तेलीबांधा में फहराए जाने वाले ध्वज को हटा दिया गया है, जिसे अनवरत फहराए जाने की मांग मंच ने की है।
सामाजिक संस्था के प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम से मुलाकात कर उनके माध्यम से रायपुर जिले के कलेक्टर सर्वेश्वर दयाल भूरे के नाम ज्ञापन सौंपा है। जिसमें मांग की गई की उक्त स्थल पर निरंतर ध्वज लहराए यह सुनिश्चित करे, राजधानी प्रमुख स्थल तेलीबांधा तालाब जो की मरीन ड्राइव के नाम से भी प्रचलित है। वहा सिर्फ राजधानी ही नही बल्कि प्रदेशभर से लोग आते है। संस्था नवसृजन मंच के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने बताया की तेलीबांधा तालाब में 6 वर्ष पूर्व जब देश के सबसे ऊंचे ध्वज में शुमार तिरंगा को फहराया गया। तब यह सुनिश्चित किया गया था, कि राष्ट्रीय ध्वज प्रतिदिन 365 दिन वर्ष भर इसी तरह लहराता रहेगा। पिछले कई माह हो गए यह स्थल तिरंगे ध्वज के बिना सिर्फ एक पोल ही नजर आता है। राष्ट्र स्वाभिमान का प्रतीक तिरंगा के न फहराये जाने से सभी राष्ट्रप्रेमियों में निराशा है। आदेश की भी अवहेलना बताया गया। जिसमे कहा गया था कि इस स्थल पर तिरंगा हमेशा लहराता रहेगा। पूर्व में 26 जनवरी को भी इस संदर्भ में नगर की सभी सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से कलेक्टर को ज्ञापन देकर मांग की गई थी। नवसृजन मंच के अध्यक्ष के अलावा सचिव कांतिलाल जैन, पदमा शर्मा, मनीषा सिंह बघेल, नरेश नामदेव, मनदीप सिंह, रंजन नाग, भारती राठौर, पूजा मोहिते, श्रीमती स्वाति शर्मा, शोभा सोनी, कृष्ण कुमार सोनी, कमल साहू, मनोज वर्मा,लखन देवांगन, शारदा शर्मा सहित अन्य नागरिक ज्ञापन सौंपने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे थे।