scriptWeather Update: एक्टिव हुआ नया सिस्टम, कई जिलों में होगी झमाझम बारिश, चेतावनी जारी | New system active in CG, there will be heavy rain, Alert | Patrika News
रायपुर

Weather Update: एक्टिव हुआ नया सिस्टम, कई जिलों में होगी झमाझम बारिश, चेतावनी जारी

Weather Forecast: मौसम विभाग के मुताबिक बीते दो दिनों से प्रदेश का औसत पारा 41 डिग्री तक पहुंच गया था। बदले मौसम के बाद पारा दो डिग्री तक कम हो सकता है। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा के मुताबिक अगले दो दिनों तक पारा बढ़ने के आसार नहीं दिख रहे हैं।

रायपुरMar 30, 2024 / 03:55 pm

Khyati Parihar

rain_in_chhattisgarh.jpg
cg weather update छत्तीसगढ़ में पड़ रही तेज गर्मी से लोगों को याही राहत मिलने के आसार दिखाई दे रहे हैं। ऊपरी हवा में बने सिस्टम के वजह से अगले दो दिनों तक अंधड़ और बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक बीते दो दिनों से प्रदेश का औसत पारा 41 डिग्री तक पहुंच गया था। बदले मौसम के बाद पारा दो डिग्री तक कम हो सकता है। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा के मुताबिक अगले दो दिनों तक पारा बढ़ने के आसार नहीं दिख रहे हैं। हवा में नमी बढ़ने के कारण उमस से लोगों को बेचैनी हो सकती है। इसके साथ ही रात को पारा गिरने की संभावना नहीं है। इसके बाद फिर से तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होती रहेगी।
यह भी पढ़ें

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, सोनिया, राहुल, खड़गे सहित कई नेता CG में करेंगे धुआंधार प्रचार

तापमान पर एक नजर

जिला – अधि. – न्यू.
रायपुर – 40.1 – 26.2
बिलासपुर – 38.8 – 24.4
पेण्ड्रा रोड – 38.2 – 21.8
अबिकापुर – 37.9 – 19.3
जगदलपुर – 39.1 – 23.9
दुर्ग – 38.8 – 22.6
राजनांदगांव – 40.5 – 26.5
बना हुआ सिस्टम

rain alert In Chhattisgarh: एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवात दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश और उसके आसपास 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला है। एक द्रोणिका दक्षिण पश्चिम मध्यप्रदेश से उत्तर तमिलनाडु तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला है। शनिवार को एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज- चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। अधिकतम औ न्यूनतम तापमान में कोई विशे परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। रविवार को भी एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने के साथ ही गरज चमक के साथ अंधड़ चलने व वज्रपात होने की संभावना है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो