
NMDC में निकली 163 पदों पर भर्ती, सैलरी 73,000 रुपए प्रतिमाह
रायपुर . अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा अवसर है। दरअसल, नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (एनएमडीसी) ने नोटिफिकेशन जारी करके मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। एनएमडीसी के जारी नोटिफिकेशन के तहत मैनेजर पदों पर भर्ती की संख्या 163 है। इन पदों पर आवेदन के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 31 जनवरी, 201८ तक आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता : मैनेजर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास स्नातक डिग्री / पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / डिप्लोमा के साथ 2 साल का अनुभव / इंजीनियरिंग डिग्री अथवा इसके समकक्ष डिग्री हो।
रिक्त पदों का नाम :
1. जूनियर मैनेजर (Junior Manager)
2. असिस्टेंट मैनेजर (Assistant Manager)
3. डिप्टी मैनेजर (Deputy Manager)
4. मैनेजर (Manager)
5. सीनियर मैनेजर (Senior Manager)
6. असिस्टेंट जनरल मैनेजर (Assistant General Manager)
7. डिप्टी जनरल मैनेजर (Deputy General Manager)
8. जॉइंट जनरल मैनेजर (Joint General Manager)
वेतनमान : नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान इस प्रकार है -
पोस्ट 1 - 20,600-3%-46,500 /- रुपए
पोस्ट 2 - 24,900-3%-50,500 /- रुपए
पोस्ट 3 - 29,100-3%-54,500 /- रुपए
पोस्ट 4 - 32,900-3%-58,000 /- रुपए
पोस्ट 5 - 36,600-3%-62,000 /- रुपए
पोस्ट 6 - 43,200-3%-66,000 /- रुपए
पोस्ट 7,8 - 51,300-3%-73,000 /- रुपए
आवेदन की अंतिम तिथि : एनएमडीसी में मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 जनवरी, 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा : इस नौकरी के लिए उम्मीदवार की आयु 31-01-2018 के अनुसार अधिकतम 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया : इस सरकारी नौकरी के लिए उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर होगा।
www.nmdc.co.in पर विजिट करें या नोटिफिकेशन के लिए यहां [typography_font:18pt;" >क्लिक करें।
Published on:
21 Dec 2017 07:00 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
