रायपुर

NMMSS 2022: स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, कक्षा 9वीं से 12वीं के स्टूडेंट कर सकते है अप्लाई

NMMSS Scholarship 2022: राज्य सरकार, सरकारी सहायता प्राप्त और स्थानीय निकाय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए कक्षा नौवीं से लेकर बारहवीं कक्षा में चयनित छात्रों को हर साल एक लाख नई छात्रवृत्तियां प्रदान की जाती हैं। छात्रों को हर साल 12 हजार रुपए छात्रवृत्ति दी जाती है।

less than 1 minute read
Oct 09, 2022
Post Matric Scholarship Scheme: अब पोर्टल के जरिए कर सकेंगे पेपरलेस आवेदन

NMMSS Scholarship 2022: वर्ष 2022-23 के लिए नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम (एनएमएमएसएस) के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि इस वर्ष 15 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। राज्य सरकार, सरकारी सहायता प्राप्त और स्थानीय निकाय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए कक्षा नौवीं से लेकर बारहवीं कक्षा में चयनित छात्रों को हर साल एक लाख नई छात्रवृत्तियां प्रदान की जाती हैं। छात्रों को हर साल 12 हजार रुपए छात्रवृत्ति दी जाती है।

हर साल एक लाख नई छात्रवृत्तियां
नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम (एनएमएमएसएस) 2022 के लिए आवेदन की समय सीमा को 15 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है। इस परीक्षा के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को एक और मौका मिल गया है। एनएमएमएसएस के तहत, आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के मेधावी छात्रों को आठवीं कक्षा में उनके ड्रॉपआउट मुद्दों को संबोधित करने और उन्हें माध्यमिक स्तर पर अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।

इनके लिए छात्रवृत्ति?
जिन छात्रों के माता-पिता की सभी स्रोतों से आय रुपए 3,50,000 प्रति वर्ष से अधिक नहीं है, वे छात्रवृत्ति के लिए पात्र हैं। छात्रवृत्ति के पुरस्कार के लिए चयन परीक्षा में बैठने के लिए छात्रों के पास कक्षा सातवीं परीक्षा में न्यूनतम 55% अंक या इसके समकक्ष ग्रेड होना चाहिए। हालांकि, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए 5 प्रतिशत की छूट है।

महत्वपूर्ण तिथियां?
नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम के तहत वर्ष 2022-23 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 अक्टूबर तक चलेगी। आईएनओ स्तर सत्यापन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है और डीनएनओ सत्यापन के लिए 15 नवंबर निर्धारित की गई है।

Published on:
09 Oct 2022 05:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर