दिनेश यदु @ रायपुर.मानदेय में बढ़ोतरी को लेकर छत्तीसगढ़ रसोईया संघ के चार दिवसीय धरना प्रदर्शन के चौथे दिन रैली निकालकर अपना विरोध प्रदर्शन किया। दोपहर 3 बजे के करीब मुख्यमंत्री निवास घेराव करने रैली के रूप में निकले थे, जिसे पुलिस ने 100 मीटर की दूरी पर रोक दिया। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारी को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। अब रसोईया संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की बात कह रहा हैं। संघ की अध्यक्ष नीलू ओगरे का कहना है कि छत्तीसगढ़ के शालाओं में अध्ययनरत बच्चों के लिए 87026 रसोईया भोजन बनाते है। रसोईया एवं रसोईया सहायिका का मानदेय वर्तमान में 1500 प्रतिमाह है। अगर जल्द ही कलेक्टर दर पर मानदेय नहीं दिया जाएगा, तो आने वाले समय में राजधानी समेत सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन करेंगे।