scriptअब रायपुर से बिलासपुर व जगदलपुर के लिए जल्द उड़ान भरेगी ये फ्लाइट, जानिए किराया | Now will New Flight start for Raipur TO bilaspur and Jadgalpur | Patrika News
रायपुर

अब रायपुर से बिलासपुर व जगदलपुर के लिए जल्द उड़ान भरेगी ये फ्लाइट, जानिए किराया

विमानन कंपनी एयर ओडि़शा ने रायपुर से अन्य शहरों के बीच उड़ान संचालित करने का ऐलान किया है

रायपुरAug 18, 2017 / 04:02 pm

चंदू निर्मलकर

IndiGo flight will start from Jabalpur to Pune Hyderabad Ahmedabad,indigo airlines,indigo new flights,indigo new flights schedule,jayant sinha aviation minister,flight for jabalpur,spicejet offers,air india news ,zoom air,Dumna Airport Jabalpur Airport,Jabalpur Airport Jabalpur Latest News,Jabalpur airport,airport authority of india,Jabalpur,

IndiGo flight will start from Jabalpur to Pune Hyderabad Ahmedabad

रायपुर. रायपुर से सस्ते हवाई उड़ानों को लेकर चल रही कवायद अगले महीने नहीं अब अक्टूूबर-नवंबर तक आगे बढ़ चुकी है। निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर ओडि़शा ने रायपुर से अन्य शहरों के बीच उड़ान संचालित करने का ऐलान किया है, जिसमें रायपुर, जगदलपुर, अंबिकापुर और बिलासपुरवासियों को सस्ते उड़ान की सौगात मिल सकती है। संभवत: यह उड़ान दिवाली तक शुरू हो सकती है।
यह भी पढ़ें
मैडम के चुस्त कपड़ों से सरकारी स्कूल में बिगड़ा माहौल, शाला प्रबंधन ने की शिकायत

एयर ओडिशा के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी से उड़ान संचालित करने के लिए मंजूरी मिल चुकी है, लेकिन वर्तमान में रूट्स तय नहीं हुआ है। क्षेत्रीय उड़ानों के लिए बिलासपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर एयरपोर्ट पर कामकाज जारी रहने के कारण डीजीसीए से अनुमति नहीं मिल सकी है।
यह भी पढ़ें
दुष्कर्म पीडि़ता को धमकाने हैवानों ने उसके सामने ही जानवर का गला काट डाला

800 किमी से ज्यादा दूरी नहीं
उड़ान योजना के अंतर्गत 800 किमी से अधिक की दूरी वाले शहरों को शामिल नहीं किया गया है। रायपुर से अंबिकापुर, जगदलपुर, बिलासपुर, रायगढ़ आदि शहर 800 किमी के भीतर है। योजना के अंतर्गत शुरुआती किराया 1420 रुपए तय किया गया है।
यह भी पढ़ें
हाई स्पीड ट्रेन चलाने इन दो शहरों के बीच बिछेगी नई रेल लाइन, मिलेंगी ये सुविधाएं

सुरक्षा जांच के बाद ही मिलेगी अनुमति
एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक अनुमति मिलने में लेटलतीफी की प्रमुख वजह एयरपोर्ट की सुरक्षा और तकनीक है। रायपुर एयरपोर्ट में सुरक्षा चाक-चौबंध है, लेकिन बाकी एयरपोर्ट में सुरक्षा और तकनीक की जांच के बाद ही अनुमति मिलेगी।
यह भी पढ़ें
मोदी राज में तेल की कीमतों में लगी आग, जानिए पेट्रोल-डीजल के दाम में कितना हुआ इजाफा

ये हवाई मार्ग
– रायपुर-बिलासपुर
– बिलासपुर-रायपुर
– जगदलपुर से रायपुर
– रायपुर-विशाखापट्नम

यह भी पढ़ें
हिंसक प्रदर्शन, पुलिस को लात घूंसों से पीटने के बाद पुरूषों ने छोड़ा गांव, बचे 67 जेल में

दूरी
150 से 175 किमी, किराया 1420 रुपए
दूरी 475 से 525 किमी, किराया 2500 रुपए

Home / Raipur / अब रायपुर से बिलासपुर व जगदलपुर के लिए जल्द उड़ान भरेगी ये फ्लाइट, जानिए किराया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो